सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी उपखंड कार्यालय के सामने भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुबह सिंह सैमाड़ा के नेतृत्व में सांकेतिक धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
भा.यु.का के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए 2018 के बजट का बहिष्कार किया तथा उपखंड अधिकारी वासु लाल जाट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि यह बजट किसान एवं छात्र विरोधी बजट है तथा रोजगार नहीं मिलने से युवाओं में आक्रोश है।
साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पकोड़ा बेचने वाला बयान भी बेरोजगार छात्रों का मजाक है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।
इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष वंदना मीणा, एनएसयूआई जिला महासचिव विनोद मीणा, छात्रसंघ अध्यक्ष चतर सिंह, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव राकेश मीणा, पार्षद राजेश जैमिनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।