Saturday , 18 May 2024
Breaking News

कार में ले जा रहे थे 2 करोड़ रुपए, बीजेपी नेता सहित दो लोगों पर मामला दर्ज

कर्नाटक:- लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में धन बल के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। कर्नाटक में कार में अवैध रूप से दो करोड़ रुपये नकदी ले जाने के आरोप में बीजेपी के कार्यालय सचिव लोकेश अंबेकल्लू और दो अन्य लोगों के खिलाफ गत रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

 

 

 

 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यह मामला शनिवार को सामने तब आया जब चामराजपेट की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने शाम करीब चार बजे दो करोड़ रुपये की नकदी ले जा रही एक कार को रोका और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि दो करोड़ रुपये नकदी ले जाने के आरोप में भाजपा प्रदेश कार्यालय के सचिव लोकेश अंबेकल्लू, वेंकटेश प्रसाद और गंगाधर के खिलाफ कॉटनपेट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके लिए रविवार को कोर्ट से अनुमति भी ली गई है।

 

 

 

2 crore rupees were being carried in the car, case registered against two people including BJP leader in karnataka

 

 

 

वैध थी नगदी फिर भी क्यों दर्ज हुई एफआईआर?

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार आयकर विभाग ने बीजेपी के पदाधिकारियों को जांच के लिए बुलाया गया। जांच में पाया गया कि आयकर कानूनों के तहत कोई उल्लंघन नहीं हुआ है, क्योंकि धन का स्रोत वैध था। हालांकि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, राजनीतिक गतिविधियों के लिए पार्टी पदाधिकारियों और उम्मीदवारों के एजेंट को दी जाने वाली 10,000 से अधिक की नकद राशि चेक या ऑनलाइन मोड के माध्यम से दी जाएगी।

 

 

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को भारी मात्रा में नकदी नहीं ले जाने की भी सलाह दी थी। इसलिए एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ था। उन्होंने बताया कि धन का इस्तेमाल चुनाव में प्रलोभन के लिए किया जा सकता है, इस संदेह के आधार पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

(सोर्स : एबीपी न्यूज)  

About Vikalp Times Desk

Check Also

जिला परिषद कार्यालय में चलाया सफाई अभियान, खुद सीईओ हरिराम मीना ने की सफाई

सवाई माधोपुर:- जिला परिषद कार्यालय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ में गत शुक्रवार को …

मंडल द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता व समयावधि के मामले में नहीं किया जाएगा समझौता – आयुक्त, आवासन मंडल

आवासन आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने आवासन मंडल मुख्यालय आवास भवन पर एक अहम बैठक लेकर …

कैंसर के सुलभ एवं सस्ते उपचार के लिए तैयार होगा रोडमैप : अतिरिक्त मुख्य सचिव

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि विगत कुछ …

बाल विवाह, दहेज या अन्य कुप्रथाओं को मनोवैज्ञानिक ढंग से रोकने की आवश्यकता

सवाई माधोपुर : भारत जैसे विशाल देश में संविधान ने निरोधक प्रतिबन्ध कानून लागू है …

कक्षा 12 के छात्रों ने विद्यालय को भेंट किया स्मार्ट टीवी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटूपुरा के कक्षा 12वीं के छात्रों ने विद्यालय के शिक्षण कार्य …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version