शहर सवाई माधोपुर में कोतवाली थाना पुलिस क्षेत्र में मौजूद हर सहाय जी के कटले के पास स्थित सुनारों की बगीची से बीती रात चोरों ने 22 पंखों की चोरी की है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बीती रात सुनारों की बगीची में से 22 पंखों को उतारा एवं कुछ पंखों की मोटर निकाल कर के ले गए तथा पंखुड़ी एवं खाली खोके को छोड़ कर चले गए।
घटना को देखते हुए चोरों की संख्या काफी अधिक बताई जा रही है। साथ ही इलेक्ट्रिकसिटी से जुड़े हुए लगते है। पंखों की चोरी की खबर सुनते ही स्वर्णकार समाज के लोग बगीचे की तरफ दौड़े तथा चोरी के संदर्भ में जानकारी करने का प्रयास करने लगे। आश्चर्य करने वाली बात यह हैं कि 22 पंखों को चुराने वाला कोई सामान्य चोर तो नहीं हो सकता। योजनाबद्ध तरीके से ही चोरी करने के लिए घुसा और आराम से 22 पंखों को चुराकर चलता बना। सुंदर ओके मंदिर के पुजारी कुंज बिहारी गौतम ने बताया कि बगीची में बंदर उत्पात मचाते रहते हैं। सुबह बंदरों के उत्पात को देखते हुए बगीची में घुसा तो देखा कि बगीचे में लगे हुए सभी पंखे गायब हैं। जिसकी सूचना पहले पड़ोसियों को दी तथा बाद में स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष धनराज सोनी एवं मंत्री ओमप्रकाश सोनी को फोन के द्वारा दी गई। सूचना मिलने पर समाज के कुछ लोगों के साथ अध्यक्ष एवं मंत्री बगीची पर पहुंचे और शहर पुलिस चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह विधुड़ी को मौके पर बुलाकर चोरी हुए माल की जानकारी दी। चोरी करने वाले लोगों ने बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की है जिसे देख कर समाज एवं आसपास के लोग आश्चर्यचकित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी चोरों की तलाश में जुटी हुई है।