नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ पर वक्तव्य दिया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों की वजह से यह आयोजन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। इनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। मैं सरकार के, समाज के, सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। यह जो राष्ट्रीय चेतना है, ये राष्ट्र को नए संकल्पों की तरफ ले जाती है। महाकुंभ ने उन शंकाओं को भी उचित जवाब दिया है, जो हमारे सामर्थ्य को लेकर कुछ लोगों के मन में रहती है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद विपक्ष के कुछ सदस्य अपनी सीट से उठकर सवाल पूछने लगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने को कहा, जब वो नहीं माने तो स्पीकर ने सदन को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।