Monday , 24 June 2024
Breaking News

प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की बैठक का हुआ आयोजन

प्रमुख शासन सचिव पशुपालन विभाग विकास एस भाले की अध्यक्षता में बुधवार को पशुपालन निदेशालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागीय गतिविधियों और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव भाले ने मत्स्य पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देश दिए कि स्थानांतरण संबंधी अपने प्रस्ताव का प्रारूप एक सप्ताह में तैयार कर प्रशासनिक विभाग को भिजवा दें ताकि स्थानांतरण पॉलिसी का अनुमोदन मंत्रालय स्तर से प्राप्त किया जाकर प्रशासनिक सुधार को भिजवाया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को अपने अपने प्रस्तावों की आवश्यकता के अनुरूप सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर ऑनलाइन पोर्टल बनाने के भी निर्देश दिए। भाले ने कहा कि सभी विभाग अपने विकसित राजस्थान 2047 के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले पशुपालकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न बोर्ड, विभाग, राजूवास, डेयरी आदि के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावों पर सात दिनों में चर्चा कर उनके सुझावों को भी विकसित राजस्थान 2047 के प्रस्ताव में शामिल करें।
A meeting of the Animal Husbandry Department was organized under the chairmanship of the Chief Government Secretary
उन्होंने विभाग के कार्मिकों की लंबित डी. पी. सी. को भी आगामी एक महीने में आयोजित करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि डार्क जोन और हार्ड एरिया का निर्धारण करते समय वहां पर अधिक संख्या में रिक्त रहने वाले पदों की स्थिति, विषम परिस्थितियों और विभाग द्वारा निर्धारित अन्य मापदण्डों का ध्यान रखा जाना चाहिए। बैठक में शासन उप सचिव, पशुपालन संतोष करोल, निदेशक मत्स्य विभाग अल्पा चौधरी, निदेशक पशुपालन डॉ. भवानी सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक योजना एवं पर्यवेक्षण डॉ. आनंद सेजरा, प्रबंधक आरसीडीएफ संतोष कुमार शर्मा एवं उपनिदेशक मत्स्य अमित पुरोहित ने भाग लिया।

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)

शीघ्र आवश्यकता

पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक

मो. 9 46146 2222, 98876 41704

About Vikalp Times Desk

Check Also

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए पजींकरण 8 जुलाई 2024 से

सवाई माधोपुर:- भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए ऑनलाईन …

जिले के अंतिम छोर पर पहुंचा जिला प्रशासन

बनास नदी से घिरे खिदरपुर जादौन में जिला कलक्टर ने की रात्रि चौपाल सवाई माधोपुर:- …

बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लागतार जारी

बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लागतार जारी       बौंली क्षेत्र में पैंथर …

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में हजारों लोगों ने एक साथ किया योग

सामूहिक योगाभ्यास कर दिया आरोग्यता और वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश प्रतिदिन योग कर तन मन …

पशुपति प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी एवं डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी

काठमांडू में आयोजित हो रहे अधिवेशन में दिया गया यह अति प्रतिष्ठित सम्मान सवाई माधोपुर:- …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version