Saturday , 1 June 2024
Breaking News

बाल विवाह रोकथाम अभियान के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम की अध्यक्षता में बालविवाह रोकथाम अभियान के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड्स के अधिकारीगण के एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि रालसा जयपुर के निर्देशानुसार बालविवाह रोकथाम हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बालविवाह के दुष्परिणामों के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाना प्रस्तावित है।

 

A meeting was held regarding the successful organization of child marriage prevention campaign.

 

बाल विवाह सामाजिक समस्याओं में से एक घातक समस्या हैं जो भारत को महिला अधिकारों के क्षेत्र में पीछे रखता है और अनेक समस्याओं जैसे गरीबी, कुपोषण, निरक्षरता, कम जीवन प्रत्याशा, उच्च शिशु मृत्युदर आदि को बढ़ावा देती है। बालविवाह की प्रथा विशेष रूप से महिलाओं के लिये ज्यादा घातक सिद्ध होती है, कम उम्र में ही उनके बच्चे हो जाने के कारण उनकी शिक्षा, उनका शारीरिक व मानसिक विकास आदि रूक जाते है एवं उनकी संताने भी कमजोर पैदा होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अबूझ सावों के अवसर पर बालविवाह रोकथाम के लिये विशेष रूप से सजग रहने एवं बालविवाह के मामलों में निगरानी रखने तथा बालविवाह रोकथाम के लिये स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं बालविवाह निषेध रैलियों का आयोजन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, कार्यालय सहायक महावीर प्रसाद जैन आदि उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

‘इंडिया स्किल्स’ प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रतिभागियों ने जीते 19 मेडल

जयपुर:- गत दिनों दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कौशल प्रतियोगिता ‘इंडिया स्किल्स 2023-24’ में …

मिलावट के खिलाफ राजस्थान का सफल अभियान एन्फोर्समेंट सैम्पल लेने में देश में प्रथम पायदान पर

जयपुर:- राजस्थान ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए एन्फोर्समेंट सैम्पल लेने में देश …

एसएमएस अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के लिए 74 लाख की वित्तीय स्वीकृति

101 एसी, 50 कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे जयपुर:- हीटवेव प्रबंधन एवं रोगियों …

लोकसभा चुनाव-2024 : सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता में राजस्थान देश में अव्वल

जयपुर:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सोशल मीडिया रैंकिंग में राजस्थान ने देश में पहला …

एसपी निवास से 200 व मानटाउन पुलिस थाने से 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने 35 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल व नगदी पर किए हाथ साफ

सवाई माधोपुर (राजेश शर्मा):- जिला मुख्यालय के मानटाउन थाना क्षेत्र में गौतम आश्रम के सामने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version