नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है उनकी पार्टी के विधायकों को विधानसभा भवन में घुसने नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद ‘तानाशाही’ की सारी हदें पार कर रही हैं। आतिशी की विधानसभा परिसर में तैनात पुलिकर्मियों के साथ तीखी बहस होती दिखी। आतिशी ने पूछा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी।
“जय भीम” के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज ”आप” विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा। ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा। आतिशी और गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को मंगलवार को मार्शलों ने बाहर कर दिया था।
उन्हें तीन दिनों के लिए सदन से निलंबित किया गया था। इन विधायकों ने अब रद्द हो चुकी 2022-21 की श*राब नीति पर सीएजी रिपोर्ट पेश होने से पहले दिल्ली विधानसभा में वि*रोध प्रद*र्शन शुरू किया था। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की ओर से पेश ‘दिल्ली में श*राब के विनियमन और आपूर्ति पर प्रदर्शन ऑडिट’ रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार को इस नीति के कारण 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था।