Tuesday , 9 July 2024
Breaking News

मिर्च व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार 

खंडार थाना पुलिस ने मिर्च व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी इसराज पुत्र शफीक निवासी जैतपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार, सुरेंद्र कुमार दानोदिया अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन में अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में भगवानलाल थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अन्य जगहों पर दबिश देकर आरोपी इसराज को गत रविवार को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

घटना का विवरणः- गत गुरुवार को हनुमान पुत्र जगन्नाथ निवासी छाण माली मोहल्ला ने थाना खण्डार पर रिपोर्ट दर्ज कराई की मैं गत बुधवार को शाम करीब 8 बजे बैरवा धर्मशाला के सामने रोज की तरह हरीमिर्च की तुलाई करवा रहा था। उसी दौरान इसराज पुत्र शफीक निवासी जैतपुर आया और कहने लगा कि मेरे मिर्च के 12 कट्टे थे और परिवादी ने कहा कि 10 कट्टे ही थे जिस पर दोनों में 11 कट्टे पर सहमति बन गई और एक कट्टे का 2400 रुपए देकर 10 कट्टे वापस कर दिए।

 

 

लेकिन करीब 30 मिनट बाद इसराज पुत्र शफीक के साथ 5-7 लड़के हाथों मे लोहे का सरिया लेकर आये और आते ही परिवादी की गर्दन पकड़कर जान से मारने की नियत से सरिये की सिर में मार दी तथा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और इसी दौरान परिवादी के पास 717300/- (सात लाख सतरह हजार तीन सौ) रुपए थे जो गायब हो गये पता नहीं उन रुपयों को कौन ले गया। पुलिस ने मिली रिपोर्ट पर आईपीसी में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

 

Accused of murderous attack on chilli trader arrested in sawai madhopur

 

मामले की गम्भीरता को देखते हुए सुनील कुमार विश्नोई द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशानुसार सुरेंद्र कुमार दानौदिया अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन में अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में भगवानलाल थानाधिकारी खण्डार के नेतृत्व में गठित टीम भऱत सिंह सहायक उपनिरीक्षक ने मय जाप्ता के आरोपी के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई।

 

गत रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी इसराज पुत्र शफीक निवासी जैतपुर को बस स्टैंड जैतपुर से डिटेन किया गया। पुलिस द्वारा अनुसंधान करने पर आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में भगवानलाल थानाधिकारी खंडार, भरतसिह सहायक उपनिरीक्षक, हरिशंकर कांस्टेबल, सुनील कुमार  कांस्टेबल, शेरसिंह कांस्टेबल आदि सदस्य शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

रणथंभौर में पर्यटन सत्र थमने के साथ ही पालीघाट में बोटिंग भी हुई बंद

रणथंभौर में पर्यटन सत्र थमने के साथ ही पालीघाट में बोटिंग भी हुई बंद   …

सरकारी रास्ते से हटाया अतिक्रमण

सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में सरकारी रास्तों से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी …

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर एवं प्राकृतिक सोसायटी सवाई …

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

सवाई माधोपुर: भारत तिब्बत सहयोग मंच इकाई सवाई माधोपुर द्वारा तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई …

जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना (Kirodi Lal Meena) …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version