Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

अरविंद केजरीवाल के घर सांसद स्वाति मालीवाल से मार*पीट का मामला, जाने दिल्ली पुलिस ने क्या बताया

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित मार*पीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं, लेकिन वो बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गईं।

 

पुलिस के अनुसार सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर एक महिला कॉलर ने पीसीआर पर कॉल की थी और बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला हो रहा है। इस कॉल के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल थाने पहुंच गईं थीं। पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है।

 

 

Delhi News MP Swati Maliwal at Arvind Kejriwal's house

 

 

 

कॉलर के हवाले से पीसीआर कॉल एंट्री में दर्ज है, “लेडी कॉलर बोल रही हैं कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है।” इस घटना के बाद जहां बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरा है। वहीं अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ़ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है।

 

 

बीबीसी न्यूज एजेंसी ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके निजी सचिव ने अपनी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, अभद्र व्यवहार किया है। ये सब कुछ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके अधिकारिक आवास पर हुआ है। ये शर्मसार करने वाली बात है।”

 

(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)

About Vikalp Times Desk

Check Also

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

पाश्चात्य सभ्यता के फैशन और प्रदर्शन की प्रवृति से बिगड़ रही है युवा पीढ़ी – किरोड़ी लाल मीना

सवाई मधोपुर:- पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से देश में फैशन और प्रदर्शन की प्रवृत्ति बढ़ती …

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने का विरोध

भजन लाल सरकार अपनी मुख्यमंत्री की सीट से महिला सशक्तिकरण की करें शुरुआत सवाई माधोपुर:- …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version