Tuesday , 25 June 2024
Breaking News

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत झनूण के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा जिला कलक्टर को उनकी पंचायत में हो रहे कीचड एवं पानी की निकासी से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने तहसीलदार बौंली से ग्राम झनूण में राजस्व संबंधी कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सीमाज्ञान कर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। वहीं नामान्तरकरण के संबंध में संबंधित पटवारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर 7 दिवस में पालना रिपोर्ट से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली कटौती के संबंध में ग्रामवासियों से जानकारी लेकर सहायक अभियंता विद्युत विभाग बौंली को ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए है।

 

District Collector listened to the problems of the villagers in Ratri Chaupal

 

इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को ग्रामवासियों को हीट वेव से बचाव के उपाय व हीटवेव के दौरान रखी जाने वाली सावधनियों की जानकारी देने के निर्देश दिए है। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हीट वेव एवं आगामी दिनों में तापमान की वृद्धि को लेकर आमजन को बचाव, उपाय एवं सावधानियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बढते हुए तापमान के दौरान लू से बचाव हेतु आमजन निरन्तर छाछ, ठण्डा पेय और गर्मी के अनुरूप कपडे पहने एवं दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर नही निकले, आवश्यक कार्य हो तो छाते का प्रयोग करे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कचरा संग्रहण, प्रबंधन, निस्तारण, ई-रिक्शा, ट्रेक्टर-ट्रॉली के माध्यम से सॉलिड वेस्ट, कचरा परिवहन, पानी की निकासी को लेकर विस्तृत जानकारी दी। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखन सिंह कुंतल, उपखण्ड अधिकारी विनीता स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, तहसीलदार राकेश कुमार मीना सहित ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)

शीघ्र आवश्यकता

पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक

मो. 9 46146 2222, 98876 41704

About Vikalp Times Desk

Check Also

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने का विरोध

भजन लाल सरकार अपनी मुख्यमंत्री की सीट से महिला सशक्तिकरण की करें शुरुआत सवाई माधोपुर:- …

11 हजार रुपए  लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

सवाई माधोपुर:- अपेक्स रणथंभौर सेविका अस्पताल की सफाई कार्मिक के पद पर कार्य करने वाली …

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए पजींकरण 8 जुलाई 2024 से

सवाई माधोपुर:- भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए ऑनलाईन …

जिले के अंतिम छोर पर पहुंचा जिला प्रशासन

बनास नदी से घिरे खिदरपुर जादौन में जिला कलक्टर ने की रात्रि चौपाल सवाई माधोपुर:- …

बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लागतार जारी

बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लागतार जारी       बौंली क्षेत्र में पैंथर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version