विकास पथ निर्माण के संबंध में जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित
राज्य बजट घोषणा 2019-20 के अनुसार जिले की ग्राम पंचायतों में विकास पथ के रूप में गुणवत्तापूर्ण एवं अच्छे मानक की सीसी सड़कों का निर्माण होगा। इस संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में इन सडकों के लिए स्थान का चयन जनप्रतिनिधियों से सलाह एवं सुझाव के आधार पर किया जाए।सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। इनके लिए स्थान चयन एवं अन्य रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बैठक में उन्होंने बताया कि विकास पथ में सीसी सड़क एम तीस एवं एम चालीस की डिजाइन में बनाई जाएगी। इसकी चौड़ाई साढे पांच मीटर होगी। विकास पथ के दोनों ओर नालियों का निर्माण एवं प्रत्येक ढाई सौ मीटर की दूरी पर बीच में पाइप डाला जाएगा। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से इन कार्याे की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा सड़कों के निर्माण में जन प्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि योजना के अनुसार पांच साल में जिले की सभी पंचायतों में विकास पथ का निर्माण करवाया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडकों की मरम्मत के संबंध में भी शीघ्र कार्य करवाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधान सूरजमल बैरवा, सभी उपखंड अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
“पीडीएस सतर्कता समिति की बैठक हुई आयोजित”
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने जिले में सभी उचित मूल्य की दुकानों को फंक्शनल बनाने के निर्देश रसद विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिले में सभी परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने के प्रयास करने के निर्देश भी रसद अधिकारियों को दिए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर चर्चा करते हुए जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत राशन वितरण पॉस मशीनों से ऑनलाइन हो रहा है। जिला कलेक्टर ने लिफ्टिंग में नियमितता रखने तथा उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने के निर्देश दिए। बैठक में राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए पोर्टेबिलिटी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में सतर्कता समिति से जुडे अन्य बिंदुओं एवं प्रकरणों पर भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रधान सवाई माधोपुर सूरजमल बैरवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीएम खंडार रतन लाल अटल, एसडीएम मलारना डूंगर मनोज वर्मा, एसडीएम गंगापुर विजेन्द्र मीना, एसडीएम बामनवास हेमराज परिडवाल, डीएसओ सहित प्रवर्तन अधिकारीए प्रवर्तन निरीक्षक उपस्थित थे।