राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष और मेवाड़ के कद्दावर बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया को असम का नया राज्यपाल बनाया गया है। कटारिया 8 बार के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं में गिनती होती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 राज्यपालों एवं उपराज्यपालों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष और मेवाड़ के कद्दावर बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है।
कटारिया राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं और वह आरएसएस के स्वयंसेवक रहे और फिर जनसंघ से बीजेपी तक पहुंचे। राजस्थान के मेवाड़ से आने वाले बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया राजस्थान के गृह मंत्री पद, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री भी रह चुके हैं। कटारिया पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य भी रहे हैं और उदयपुर से ही 9वीं लोकसभा में सांसद भी चुने गए थे। राजस्थान की राजनीति में कटारिया खरा बयान देने के लिए मशहूर और कटारिया के पास चार दशक से अधिक का राजनीतिक अनुभव है।