पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रक्षाबंधन के दिन आज गुरुवार को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इसके साथ ही अब जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। धनखड़ के शपथ लेने के बाद जैसे ही हस्ताक्षर किए, तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘‘बहुत-बहुत बधाई हो।’’
वहीं शपथ से पहले निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनके निर्वाचित होने पर प्रदान किए गए प्रमाण पत्र को पढ़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।
शपथ ग्रहण से पहले जगदीप धनखड़ ने सुबह राजघाट जा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी के स्मारक पर जाने के बाद धनखड़ ने ट्वीट किया कि पूज्य बापू को श्रद्धांजलि देते हुए राजघाट की शांत भव्यता में भारत की सेवा में तत्पर रहने के लिए अपने आप को धन्य एवं प्रेरित महसूस किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी और उनके सफल और उपयोगी कार्यकाल की कामना की। उपराष्ट्रपति और संसद के उच्च सदन राज्यसभा के नए सभापति के रूप में वह वेंकैया नायडू का स्थान लेंगे। धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार