अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग से अब तक कुल 16 लोगों की मौ*त हो चुकी है। यहां के मेडिकल एग्ज़ामिनर के दफ्तर ने इसकी पुष्टि की है। इटनमें लगी आग से 11 लोगों की मौ*त हुई है, जबकि पैलिसेड्स में लगी आग से अन्य पांच लोगों की मौ*त हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मृ*तकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
पैलिसेड्स में आग ने करीब 21 हजार एकड़ के इलाके को प्रभावित किया है। फायर फाइटर्स ने अब तक यहां करीब 8 फीसदी आग पर काबू पा लिया है। आग से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में इटन दूसरे नंबर पर है। यहां करीब 14 हजार एकड़ का इलाका आग से तबाह हो चुका है। लॉस एंजेलिस के जिन इलाकों में आग फैली है उनमें पैलिसेड्स, इटन, हर्स्ट, लिडिया, आर्चर और कैनेथ शामिल हैं।