Tuesday , 25 June 2024
Breaking News

मिशन सन-रक्षण 2024 – निरीह पशु पक्षियों को लू और ताप से राहत दिलाने के करें प्रयास – प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन एवं गोपालन

प्रमुख शासन सचिव पशुपालन एवं गोपालन विकास एस भाले ने गुरुवार को गोपालन विभाग में मिशन सन-रक्षण 24 की शुरुआत की। भाले ने इस अवसर पर कहा कि गौवंश एवं पक्षियों को लू और तापघात से बचाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरु किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में हीट वेव चल रही है। मानसून के आने तक इससे राहत की कोई सूरत भी नजर नहीं आती। ऐसे में आदमियों ने तो अपने लिए उपाय कर लिए हैं पर इस क्रम में जो कार्बन का उत्सर्जन होता है उसका दंश मासूम पशु पक्षियों को झेलना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हमारा नैतिक दायित्व बनता है कि हम इन निरीह पशु पक्षियों को लू और ताप के इस वातावरण से कुछ राहत दिला सकें। इसी बात को आधार बनाकर आज यह अभियान लांच किया गया है। इस अभियान की शुरुआत पूरे राजस्थान में एक साथ की जा रही है। भाले ने कहा कि यह एक छोटी सी शुरुआत है। इसमें बहुत ज्यादा खर्च नहीं है पर आत्मसंतुष्टि है। इसे हर व्यक्ति अपने स्तर पर शुरू कर सकता है। यह एक तरह से परोपकार का काम है। उन्होंने मीडियाकर्मियों द्वारा इस अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की ताकि लोगों में जागरूकता आ सके और बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ सकें।
Mission Sun-Protection 2024 - Make efforts to provide relief to innocent animals and birds from heat wave and heat -Principal Government Secretary, Animal Husbandry and Cow Husbandry
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में पशु पक्षियों का संरक्षण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के बाद नौतपा शुरू हो जाता है इसलिए आज बुद्ध पूर्णिमा का दिन इस अभियान की शुरुआत के लिए बहुत अच्छा दिन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सब लोग अपने अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें। गोपालन विभाग की निदेशक शालिनी शर्मा ने बताया कि यह अभियान आज पूरे राजस्थान में एक साथ शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत पंजीकृत गौशालाओं में पशुओं के लिए पानी की र्प्याप्त व्यवस्था और पक्षियों के लिए परिंडे एवं दाना इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज पशुपालन एवं गोपालन विभाग के समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों में भी परिंडे लगवाए गए और मिशन सन- रक्षण में अपना योगदान दिया गया।
प्रमुख शासन सचिव ने इस अवसर पर गोपालन निदेशालय द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका गौपालक वाणी का विमोचन भी किया। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अवसर पर श्री भाले ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। बाद में प्रमुख शासन सचिव ने निदेशालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर पानी और दाना भी रखा। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनंद सेजरा और वित्तीय सलाहकार मनोज शांडिल्य सहित पशुपालन एवं गोपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)

शीघ्र आवश्यकता

पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक

मो. 9 46146 2222, 98876 41704

About Vikalp Times Desk

Check Also

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने का विरोध

भजन लाल सरकार अपनी मुख्यमंत्री की सीट से महिला सशक्तिकरण की करें शुरुआत सवाई माधोपुर:- …

11 हजार रुपए  लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

सवाई माधोपुर:- अपेक्स रणथंभौर सेविका अस्पताल की सफाई कार्मिक के पद पर कार्य करने वाली …

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए पजींकरण 8 जुलाई 2024 से

सवाई माधोपुर:- भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए ऑनलाईन …

जिले के अंतिम छोर पर पहुंचा जिला प्रशासन

बनास नदी से घिरे खिदरपुर जादौन में जिला कलक्टर ने की रात्रि चौपाल सवाई माधोपुर:- …

बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लागतार जारी

बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट लागतार जारी       बौंली क्षेत्र में पैंथर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version