Monday , 8 July 2024

रेल परियोजना से प्रभावित लोगों ने सौंपा ज्ञापन

दौसा गंगापुर सिटी रेल लाईन परियोजना में बनने वाले आर.ओ.बी. 24 के निर्माण से प्रभावित होने पिपलाई के समस्त भूमि स्वामी तथा हितधारकों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केन्द्रीय रेलमंत्री के नाम आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
शिक्षक नेता जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया है कि नई रेल लाईन परियोजना में आर. ओ. बी. 24 निर्माण हेतु भूमि अवाप्ति के लिए भूमि अर्जन, पुर्नवासन और पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही हैं। इसके तहत सभी भूमिस्वामी तथा हितधारकों को उपजिला कलेक्टर बामनवास की तरफ से नोटिस प्राप्त हुआ हैं।

People affected by railway project submitted memorandum
उन्होंने ज्ञापन में दौसा – गंगापुर सिटी नवीन रेल परियोजना मे आर. ओ. बी 24 निर्माण हेतु पिपलाई में अवाप्त की जाने वाली भूमि का बाजार भाव की दर से 4 गुना मुआवजा प्रदान करने, भूमि अवाप्ति की वजह से भूमि स्वामी तथा हितधारकों के मकान ध्वस्त होने तथा अन्य संरचनाओं के नष्ट होने का मुआवजा बाजार भाव से 2 गुना मुआवजा प्रदान करने, भूमि स्वामी तथा हितधारकों अन्य स्थान पर जमीन खरीदने पर स्टाम्प शुल्क से मक्त करने, भूमि अवाप्ति से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित भूमि स्वामी तथा हितधारकों को प्राथमिकता से रोजगार नियोजित करने, भूमि अवाप्ति से पानी के लिए बिछाई गई भूमिगत पाइप लाईन का बाजार भाव से मुआवजा प्रदान करने, भूमि अवाप्ति से भूमिहीन होने वाले भूमि स्वामी तथा हितधारकों को मकान के लिए आवासीय जमीन उपलब्ध करवाने, घनी आबादी वाली जमीन के मुआवजे के लिए जिला कलक्टर से सभी प्रकरणों का परीक्षण करवाकर और समुचित निर्णय कर रेल विभाग दिल्ली को भेजने तथा दौसा – गंगापुर सिटी नवीन रेल लाईन के लिए किसी भी प्रकार की सूचना समय पर पहुंचायी जाए जिससे भूमि स्वामी और हितधारकों को सोच विचार कर निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय मिल सके आदि मांग की गई है।
इस अवसर पर युवा नेता गणेश मीना, गंगासहाय गुर्जर, रामदयाल वैष्णव, रमेश चन्द सोनी और रामदयाल रैगर आदि कई भूमि स्वामी तथा हितधार उपस्थित थे।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अफवाहों पर लगा विराम! लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत को लेकर आई ये खबर

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण …

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर एवं प्राकृतिक सोसायटी सवाई …

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

सवाई माधोपुर: भारत तिब्बत सहयोग मंच इकाई सवाई माधोपुर द्वारा तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई …

जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना (Kirodi Lal Meena) …

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा – बूंदी दौरा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा – बूंदी दौरा       लोकसभा स्पीकर ओम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version