Monday , 8 July 2024

मध्यप्रदेश के 2 शातिर बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा जिले में अपराधियों की धरपकड़ व अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ रखने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चला रखा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी खण्डार दिग्विजय सिंह पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर गोपाल सिंह कानावत व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर राकेश कुमार राजौरा के सुपरविजन में नाकाबन्दी के दौरान दो अभियुक्तों से एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय 10 जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

Police arrested 2 vicious accused of Madhya Pradesh with illegal weapons

यह था मामला :- बुधवार 25 नवम्बर को थानाधिकारी दिग्विजय सिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता बहरावण्डा खुर्द़ पर नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मध्यप्रदेश की तरफ से दो व्यक्ति एक अल्टो कार में हथियार लेकर जा रहे है जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते है। कुछ देर बाद ही श्योपुर की तरफ एक अल्टो कार आती हुई दिखाई दी, जिसको हाथ का इशारा देकर रोकना चाहा तो नहीं रूकी और नाकाबन्दी तोड़कर भाग गये। जिनका पीछा कर ग्राम बोदल से पहले पुलिया के पास पकड़े और कार को चैक किया गया। नाम पता पूछा तो कार चलाने वाले ने अपना नाम सत्येन्द्र सिंह उर्फ भोला पुत्र भंवर सिंह निवासी नया गांव थाना आवदा जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो पेन्ट की दांये जेब में 7 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं बांये आंट में एक देशी कट्टा 12 बोर का मिला एवं दूसरे से नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेन्द्र उर्फ राजू उर्फ राज्या पुत्र धन्ना लाल निवासी ढोढपुर नयागांव थाना आवदा जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) का होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो बांयी तरफ पेन्ट के अन्दर एक देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम के मिले। जिनसे हथियार रखने बाबत अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र होना नहीं पाये जाने पर हथियारों, जिन्दा कारतूसों एवं अल्टों गाडी को जप्त कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानों से हथियार खरीदने व बेचने बाबत गहनता से पूछताछ की जा रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अफवाहों पर लगा विराम! लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत को लेकर आई ये खबर

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण …

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर एवं प्राकृतिक सोसायटी सवाई …

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

सवाई माधोपुर: भारत तिब्बत सहयोग मंच इकाई सवाई माधोपुर द्वारा तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई …

जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना (Kirodi Lal Meena) …

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा – बूंदी दौरा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा – बूंदी दौरा       लोकसभा स्पीकर ओम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version