Monday , 7 October 2024

जिले भर से पुलिस ने 32 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 10 आरोपी गिरफ्तारः-

अमित शर्मा एस आई चौकी भाडौती थाना मलारना डूंगर ने शंकरलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी गम्भीरा थाना मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Police arrested 32 accused Drink drive liquor wine warrent
इसी प्रकार नारायण सिह एचसी थाना रवांजना डूंगर ने प्रेमराज योगी पुत्र त्रिलोकचन्द निवासी फलोदी थाना रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
करतार सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी बी. खुर्द थाना खण्डार जिला स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
श्रीराम एचसी थाना बाटोदा ने कमल पुत्र घासीराम, रामकिशोर पुत्र घासीराम, प्रेमा पुत्र घासीराम, कुंजीलाल पुत्र धन्नालाल, टीकाराम पुत्र धन्नालाल, निवासीयान गोठ थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कप्तान हैडकानि थाना बजीरपुर ने भौदूराम पुत्र वावूलाल निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नोवेल कुमार उ.नि. थाना कोतवाली ने विशाल सैनी पुत्र गुलाव सैनी निवासी खिलचीपुर थाना कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने राकेश पुत्र चिरंजीलाल निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री साहूगनर थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर उत्पात मचाता 1 आरोपी गिरफ्तारः-

जगदीश हैड कानि. थाना उदई मोड ने राहुल पुत्र छुटटनलाल मीना निवासी बन्दावल थाना बामनवास को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर वाहन चलाते 3 आरोपी गिरफ्तारः-

बृजेन्द्र सिहं नरुका स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने दिनेश पुत्र कैलाशचन्द निवासी मानोली थाना मलारना डूगर, राजेश पुत्र पप्पू निवासी मलारना डूगंर जिला सवाईमाधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगदीश हैड कानि. थाना उदई मोेड ने विशाल पुत्र कमलेश मीना निवासी बन्दावल थाना बामनवास को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सट्टे की खाईवाली करतेे 5 आरोपी गिरफ्तार:-

महेश्वरलाल स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने चन्द्रशेखर पुत्र मोतीलाल निवासी आईएचएस कालोनी थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को पुरानी ट्रक यूनियन बजरिया स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सटटा पर्ची व बालपेन व 4100 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 385/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर दर्ज किया गया।
शेलेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने सुरेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र मटकूलीराम निवासी रेल्वे कालोनी थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को गणेश मन्दिर के पीछे टीन शेड के नीचे बजरिया स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सटटा पर्ची व बालपेन व 1380 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 386/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर दर्ज किया गया।
विरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने सुनिल कुमार पुत्र सियाराम निवासी जीनापुर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को जामा मस्जिद के सामने बजरिया स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सटटा पर्ची व बालपेन व 2700 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 387/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर दर्ज किया गया।
मोहन सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने मोहनलाल पुत्र मूलचन्द निवासी मलारना चौड़ हाल मटकूली का मकान रेल्वे कालोनी थाना कोतवाली स.मा. को पुलिस लाईन चैराहा स.मा .में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सटटा पर्ची व बालपेन व 1035 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 388/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर दर्ज किया गया।
मुकेश कुमार स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने मुकेश शर्मा पुत्र श्री राधेश्याम शर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को बालाजी कटला बजरिया स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सटटा पर्ची व बालपेन व 1335 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 389/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर दर्ज किया गया।

अवैध देशी शराब बेचते 4 आरोपी गिरफ्तार:-

जब्बार शाह हैड कानि. 314 थाना मानटाउन स.मा. ने शोएब अख्तर पुत्र अमर सईद निवासी आईएचएस काॅलोनी ग्रेम गोदाम रोड बजरिया थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने राकेश कुमार पुत्र गोपाल निवासी आईएचएस काॅलोनी ग्रेम गोदाम रोड बजरिया थाना मानटाउन स.मा. को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
देवीलाल हैड कानि. थाना बाटोदा स.मा. ने मुकेश कुमार पुत्र आनन्दीलाल वर्मा निवासी बैरखण्डी थाना बाटोदा को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अमित शर्मा एसआई चौकी भाडौती थाना मलारना डुंगर ने ऋषिराज पुत्र बद्रीलाल निवासी सूरवाल थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

1 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:-

भरतलाल हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने स्थाई वारन्टी राकेश पुत्र श्यामलाल रैगर निवासी रैगर मो. शहर स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व किशोर न्यायालय स.मा. द्वारा एफआईआर नं. 144/09 प्र.सं. 12/10 धारा 308,325,504 ता.हि. में स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।

5 वारंटी गिरफ्तार:-
सुनील दत्त हैड कानि. थाना रवांजना डूंगर ने फरार वारन्टी कानजीलाल पुत्र नन्द लाल निवासी नारायणपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व ए.सी.जे.एम. कोर्ट स.मा. द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
सलीमुददीन हैड कानि. थाना बटोदा ने फरार वारन्टी जयप्रकाश पुत्र रामजीलाल, मनोहर पुत्र रामजीलाल, रामजीलाल पुत्र टुण्डा, प्रेमदेवी पत्नि रामजीलाल निवासीयान जीवद थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपीयों के विरूद्व जे.एम. कोर्ट बामनवास द्वारा प्रकरण संख्या 418/17 में गिर. वारण्ट जारी किया गया था।

अवैध हथकड़ शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार:-

सुरज्ञान स.उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने बुद्धिप्रकाश पुत्र गोपाल कंजर निवासी विनोबा बस्ती को अवैध हथकड़ शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी दरगाह के पास बिनोबा बस्ती स.मा. में शराब बेचते पाया गया, जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 2 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.नं. 591/18 धारा 16/54 आबकारी अधि. में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
नेमीचन्द हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने शक्ति सिंह पुत्र रघूवीर सिहं निवासी बिनोबा बस्ती स.मा. थाना कोतवाली स.मा. को अवैध हथकड़ शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी बिनोबा बस्ती स.मा. में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 2 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.नं. 592/18 धारा 16/54 आबकारी अधि. में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Wildlife week celebrated in Rajiv Gandhi natural museum ranthambore

प्राकृतिक संग्रहालय में मनाया वन्यजीव सप्ताह

सवाई माधोपुर: राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा शनिवार को वन्य जीव सप्ताह मनाया …

Gypsy loaded with tourists overturns in Ranthambore Sawai Madhopur

रणथंभौर में पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी

सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क के टाईगर सफारी के दौरान जोन नंबर सात में पर्यटकों …

Chauth ka barwada police news mining 5 oct 24

अवैध बजरी से भरे डंपर सहित चालक को दबोचा 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से …

Action will be taken against 3 including former Municipal Council Commissioner Sawai Madhopur

पूर्व नगर परिषद आयुक्त सहित 3 के खिलाफ होगी कार्रवाई 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में फ*र्जी और कूट*रचित दस्तावेज तैयार कर फ*र्जी पट्टा जारी …

Dr. Madhu Mukul became the district coordinator of BJP membership campaign in Sawai Madhopur

डॉ. मधु मुकुल बने भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मधु मुकुल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !