Tuesday , 21 January 2025
Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में देशवासियों को किया संबोधित

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 118वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। नववर्ष 2025 का यह पहला मन की बात कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ स्थित राजस्थान मण्डप में प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।

 

 

Prime Minister Narendra Modi addressed the countrymen in Mann Ki Baat

 

 

विविधता में एकता का महाकुंभ:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ा चिरस्मरणीय जन-सैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम विविधता में एकता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव और जातिवाद नहीं है। यह ‘कुंभ’ एकता का महाकुंभ है। मोदी ने कहा कि कुंभ का आयोजन बताता है कि कैसे हमारी परम्पराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं।
एक तरफ प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है, वैसे ही, दक्षिण भू-भाग में, गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और कावेरी नदी के तटों पर पुष्करम होते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में ‘गंगा सागर’ मेले का भी विहंगम आयोजन हुआ और संक्रांति के पावन अवसर पर इस मेले में पूरी दुनिया से आए लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेला – हमारे सामाजिक मेल-जोल, सद्भाव और एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं।
11 जनवरी को हुई सांस्कृतिक चेतना की पुनः प्रतिष्ठा:
पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने हमने पौष शुक्ल द्वादशी के दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर्व की पहली वर्षगांठ मनाई है। इस साल पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को पड़ी और इस दिन लाखों राम भक्तों ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक चेतना की पुनः प्रतिष्ठा की द्वादशी है। मोदी ने आमजन से आह्वान किया कि वे विकास के रास्ते पर चलते हुए विरासत को सहेजे और उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़े।
संविधान निर्माताओं के विचार हमारी धरोहर:
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के गणतंत्र दिवस पर संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान सभा सदस्यों के विचार हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के भाषणों के अंश साझा करते हुए देशवासियों से इन महापुरूषों के विचारों से प्रेरणा लेते हुए ऐसे भारत के निर्माण करने के आह्वान किया जिस पर इन संविधान निर्माताओं को भी गर्व हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 की शुरुआत में ही भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। बेंगलुरू के स्पेस-टेक स्टार्ट-अप पिक्सेल’ ने भारत का पहला निजी सैटैलाइट कॉन्स्टलेशन- फायर-फ्लाई, सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में पौधे उगाने और उन्हें जीवित रखने के प्रयास भी कर रहे हैं। आईआईटी मद्रास का एक्सटेम केंद्र अंतरिक्ष में मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नई तकनीकों पर काम कर रहा है।
उन्होंने अपने उद्बोधन में असम के नौगांव में किसानों द्वारा हाथियों की भूख मिटाने के अभिनव प्रयास एवं दो नए टाईगर रिजर्वों गुरू घासीदास-तमोर पिंगला (छत्तीसगढ़), रातापानी (मध्यप्रदेश) का जिक्र भी किया। साथ ही मोदी ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों का स्मरण भी किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Saif Ali khan Mumbai Police News udpate 20 Jan 25

सैफ अली खान पर ह*मला करने वाले आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर चा*कू से हुए ह*मले के मामले में आरोपी मोहम्मद …

Neeraj Chopra got married Himano Mor

नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी

नई दिल्ली: ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। इसकी जानकारी नीरज चोपड़ा …

TikTok shut down in America

अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक

अमेरिका: अमेरिका में प्रति*बंध लागू होने से कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक …

Saif Ali Khan Mumbai Police News update 19 Jan 25

सैफ अली खान पर ह*मले करने वाले आरोपी को लेकर पुलिस ने किया खुलासा

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर चा*कू से हुए ह*मले के मामले में मुंबई पुलिस …

Rahul Gandhi Mohan Bhagwat News update 19 Jan 25

राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला दर्ज …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !