Tuesday , 25 March 2025
Breaking News

राजस्थान को मिला टीबी उन्मूलन प्रयासों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार

जयपुर: विश्व टीबी दिवस-2025 के अवसर पर राजस्थान को टीबी उन्मूलन की दिशा में किए गए विशेष प्रयासों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में देश में तीसरे स्थान पर रहने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ एवं मिशन निदेशक एनएचएम भारती दीक्षित ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है।
Rajasthan receives national award for efforts to eradicate TB
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राजस्थान में टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे प्रयासों एवं उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत जैसी महत्वपूर्ण पहल को साकार रूप देने में राजस्थान ने उल्लेखनीय कार्य किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने टीबी मुक्त अभियान की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त इस पुरस्कार के लिए चिकित्सा विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि विभाग ‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
हमारा प्रयास है कि राजस्थान जल्द से जल्द टीबी मुक्त हो और टीबी मु​क्त भारत अभियान के निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में राजस्थान देश का अव्वल राज्य बने। प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत वर्ष 2024 में राजस्थान की 3,355 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 586 थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राजस्थान में अब तक 19 हजार से अधिक निक्षय मित्र (समुदाय समर्थक) जोड़े जा चुके हैं। सांसदों और विधायकों की भागीदारी से अभियान को सामुदायिक स्तर पर सशक्त किया गया है।
राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार ने 7 दिसंबर, 2024 से 17 मार्च, 2025 तक 100-दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान शुरू किया था। इसका उद्देश्य टीबी निदान और उपचार सेवाओं को सशक्त करना था। यह अभियान 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 347 चिन्हित जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के 5 जिले (बारां, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद) शामिल थे। इन 5 जिलों में समुदाय स्तर पर 734 निक्षय कैंप आयोजित किए और 8.84 लाख व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। समारोह में राज्य टीबी अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम सोनी एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.एसएन धौलपुरिया भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Justice Yashwant Verma will not be given judicial responsibility Delhi High Court

जस्टिस यशवंत वर्मा को नहीं सौंपी जाएगी न्यायिक जिम्मेदारी

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को कुछ समय तक कोई न्यायिक …

ASP of Women's Commission inspected Sakhi One Stop Center in sawai madhopur

महिला आयोग की एएसपी ने किया सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण

सवाई माधोपुर: सखी वन स्टॉप सेन्टर सवाई माधोपुर टी.वी. टावर के सामने पर राज्य महिला …

Big action by the mining department in jaipur

खान विभाग की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ 37 लाख के जुर्माने के साथ 3 एफआईआर दर्ज

जयपुर: खान विभाग द्वारा अवैध ख*नन गतिविधियों के खिलाफ नागौर में एक साथ अलग-अलग स्थानों …

Rajasthan Day celebration will be held from 25 to 31 March

25 से 31 मार्च तक होगा राजस्थान दिवस उत्सव 

जयपुर: राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार वृहद् स्तर …

Rajya Sabha Muslim reservation government contracts Karnataka News 24 March 25

कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में हं*गामा

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक में …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !