Saturday , 10 May 2025
Breaking News

राजस्थान को मिला टीबी उन्मूलन प्रयासों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार

जयपुर: विश्व टीबी दिवस-2025 के अवसर पर राजस्थान को टीबी उन्मूलन की दिशा में किए गए विशेष प्रयासों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में देश में तीसरे स्थान पर रहने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ एवं मिशन निदेशक एनएचएम भारती दीक्षित ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है।
Rajasthan receives national award for efforts to eradicate TB
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राजस्थान में टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे प्रयासों एवं उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत जैसी महत्वपूर्ण पहल को साकार रूप देने में राजस्थान ने उल्लेखनीय कार्य किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने टीबी मुक्त अभियान की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त इस पुरस्कार के लिए चिकित्सा विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि विभाग ‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
हमारा प्रयास है कि राजस्थान जल्द से जल्द टीबी मुक्त हो और टीबी मु​क्त भारत अभियान के निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में राजस्थान देश का अव्वल राज्य बने। प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत वर्ष 2024 में राजस्थान की 3,355 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 586 थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राजस्थान में अब तक 19 हजार से अधिक निक्षय मित्र (समुदाय समर्थक) जोड़े जा चुके हैं। सांसदों और विधायकों की भागीदारी से अभियान को सामुदायिक स्तर पर सशक्त किया गया है।
राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार ने 7 दिसंबर, 2024 से 17 मार्च, 2025 तक 100-दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान शुरू किया था। इसका उद्देश्य टीबी निदान और उपचार सेवाओं को सशक्त करना था। यह अभियान 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 347 चिन्हित जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के 5 जिले (बारां, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद) शामिल थे। इन 5 जिलों में समुदाय स्तर पर 734 निक्षय कैंप आयोजित किए और 8.84 लाख व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। समारोह में राज्य टीबी अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम सोनी एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.एसएन धौलपुरिया भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

If military action is taken against India, we will give a strong response DrSJaishankar

भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की गई तो कड़ा जवाब देंगे: एस जयशंकर

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि यदि भारत के …

बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हा*दसे में 5 लोगों की मौ*त

बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हा*दसे में 5 लोगों की मौ*त बूंदी: स्टेट हाईवे-17 पर अनियंत्रित पलटी …

Malegaon Maharashtra Sadhvi Pragya News 08 May 2025

मालेगांव ब्ला*स्ट का फैसला 31 जुलाई तक टला

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र मालेगांव ब्ला*स्ट मामले में फैसला टल गया है। आज गुरुवार को एनआईए की …

Operation Sindoor is still on Union Minister Kiren Rijiju

ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है: केंद्रीय मंत्री रिजिजू

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक …

Mock drills were organised in 41 districts of Rajasthan

ब्लैक आउट के निर्देशों की प्रभावी पालना के लिए प्रदेश के 41 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित

जयपुर: देश में किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारियों …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !