राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना तहत जिले में कृषक नवीन बगीचा ऑवला, अमरूद, बेर, नीबू, अनार आदि का बगीचा लगाकर 75 प्रतिशत अनुदान का लाभ ले सकते है। बगीचा स्थापना में अनुदान हेतु ड्रिप संयत्र लगवाना अनिवार्य है, बिना ड्रिप संयत्र के अनुदान देय नहीं है। किसी भी श्रेणी का कृषक 4 हेक्टेयर अधिकतम बगीचा अनुदान का लाभ ले सकता है। उप निदेशक उद्यान चन्द्रप्रकाश बडाया ने बताया कि वर्तमान में जिले में 4 नर्सरियां एनएचबी पंजीकृत नर्सरियां है।
उनमें लगभग 3.4 लाख पौधे उपलब्ध है, कृषक राजकिसान साथी पोर्टल पर अपनी एसएसओ आई.डी. से या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में नवीन बगीचा स्थापना पर 75 प्रतिशत अनुदान देय है। उन्होंने बताया कि कृषक अनुदान हेतु राजहंस नर्सरी एवं सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस से उत्पादित या एन.एच.बी. पंजीकृत नर्सरियों से गुणवतायुक्त पौधारोपण सामग्री क्रय करनी होगी। जिले के कृषकों से निवेदन हेै कि अधिक से अधिक योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन कर अनुदान का लाभ ले सकते है।