कोटा में बड़ा हा*दसा, सवारियों से भरी बस पलटी
कोटा: कोटा में हुआ बड़ा सड़क हा*दसा, असंतुलित होकर पलटी निजी स्लीपर बस, हा*दसे में घायल हुए 12-15 लोगों का निजी अस्पताल में चल रह है उपचार, कोटा-बारां मार्ग एनएच 27 पर पोलाई कलां के पास हुआ हा*दसा, बस में सवार थे करीब 60 – 70 यात्री, बस अहमदाबाद से एमपी के भिंड मुरैना जा रही थी, सूचना पर सिलमिया थाने के कार्यवाहक एसएचओ हरिराज सिंह पहुंचे मौके पर।