बायोमैट्रिक होगा भौतिक सत्यापन, मोबाइल एप्प से घर बैठे भी कर सकते हैं भौतिक सत्यापन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिलें में 162129 पेंशनर्स है, जिसमें से मात्र 86101 पेंशनर्स (53.11 प्रतिशत) ने अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया है तथा 76 हजार 28 पेंशनर्स (46.89 प्रतिशत) का भौतिक सत्यापन बाकी है। इस हेतु समय-समय पर विभाग द्वारा पेंशनर्स से अपील की गयी है। भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स 31 दिसंबर 2023 से पूर्व अपना भौतिक सत्यापन करवा सकता है।
वार्षिक सत्यापन के लिए पेंशनर को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं:- पेंशन धारक अपने वार्षिक भौतिक का सत्यापन ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र-ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप (Finger Print Impression & Biometrics) से करवा सकते है। इसके लिए लाभार्थी को ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निर्धारित शुल्क 50 रुपये एवं ई-मित्र प्लस पर 10 रुपये का भुगतान करना होगा।
पेंशन धारक का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर को संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी) के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होता है, तो पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी) पेंशन पोर्टल ssp.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर संबंधित पेंशन का पीपीओ नम्बर दर्ज कर पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन कर सकता है।
किसी भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एन्ड्राइड मोबाइल एप्प (Rajasthan Social Pension $ Aadhar FaceRD)(https://play.google.
डाउनलोड कर घर बैठे फेस रिकाग्निशन बॉयोमैट्रिक तकनीक जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर हाथों-हाथ आईडेंटिटी वेरीफिकेशन नि: शुल्क किया जाता है सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्या ने बताया कि 31 दिसम्बर 2023 तक किसी पेंशनर्स द्वारा अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिती में माह दिसम्बर 2023 से स्वतः ही उनकी पेंशन बन्द कर दी जाएगी। अतः सभी पेंशनर्स अतिशीघ्र अपना अनिवार्य भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे पेंशन मिलने में किसी प्रकार के व्यवधान का सामना नहीं करना पड़े।