Saturday , 18 May 2024
Breaking News

मतदान के 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति तक रहेगा सूखा दिवस

जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ. खुशाल यादव ने संयुक्त शासन सचिव,वित्त (आबकारी) विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में 26 अप्रैल को सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलो के द्वितीय चरण में मतदान होने के कारण सम्पूर्ण सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले में सूखा दिवस घोषित किया है। आदेशानुसार सम्पूर्ण सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों में 24 अप्रैल को सांय 6 बजे से 26 अप्रैल को सांय 6 बजे तक जिले के जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति सांयकाल 6 बजे तक तथा मतगणना दिवस 4 जून, 2024 को सम्पूर्ण सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले में सूखा दिवस घोषित किया है।

 

अधिग्रहित वाहनों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मैदान में करें उपस्थित

जिला निर्वाचन अधिकारी, सवाई माधोपुर के आदेशानुसार 23 अप्रैल को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित वाहनों की जिन वाहन स्वामियों द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मैदान सवाई माधोपुर में रिपोर्टिंग तथा उपस्थित दर्ज नहीं करवाई गई है वे सभी वाहनों की रिपोर्टिंग तत्काल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मैदान में करावे अन्यथा उन वाहन स्वामियों के वाहन का पंजीयन एवं ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।

 

There will be dry day from 48 hours before voting till the end of voting in sawai madhopur

 

मतदान दल कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पहुंचने के लिए वाहनों की सशुल्क व्यवस्था

लोकसभा आम चुनाव 2024 में नियुक्त मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण दिवस 25 अप्रैल को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई है। प्रभारी अधिकारी यातायात प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर ने बताया कि बस स्टैण्ड बालेर से प्रातः 5ः30 बजे, बस स्टैण्ड खण्डार से प्रातः 6 बजे, बस स्टैण्ड शिवाड़ से प्रातः 6 बजे, चौथ का बरवाड़ा से प्रातः 6 बजे, मित्रपुरा से प्रातः 5ः30 बजे, बस स्टैण्ड वजीरपुर से प्रातः 5ः30 बजे, बस स्टैण्ड मलारना डूंगर से प्रातः 6 बजे एक-एक बस मतदान दिवस 25 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार प्राईवेट बस स्टैण्ड बौंली से प्रातः 6 बजे दो बस, प्राईवेट बस स्टैण्ड नरूका पेट्रोल पम्प गंगापुर सिटी से पांच बस एवं नगर पालिका तिराहा बामनवास से प्रातः 5ः30 बजे एक बस मतदान दिवस 25 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को वापस भेजने की व्यवस्था के लिए अधिग्रहित वाहनों को पाबंद कर दिया गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

मंडल द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता व समयावधि के मामले में नहीं किया जाएगा समझौता – आयुक्त, आवासन मंडल

आवासन आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने आवासन मंडल मुख्यालय आवास भवन पर एक अहम बैठक लेकर …

कैंसर के सुलभ एवं सस्ते उपचार के लिए तैयार होगा रोडमैप : अतिरिक्त मुख्य सचिव

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि विगत कुछ …

बाल विवाह, दहेज या अन्य कुप्रथाओं को मनोवैज्ञानिक ढंग से रोकने की आवश्यकता

सवाई माधोपुर : भारत जैसे विशाल देश में संविधान ने निरोधक प्रतिबन्ध कानून लागू है …

कक्षा 12 के छात्रों ने विद्यालय को भेंट किया स्मार्ट टीवी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटूपुरा के कक्षा 12वीं के छात्रों ने विद्यालय के शिक्षण कार्य …

कांस्टेबल 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इन्टे. इकाई द्वारा डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुये रोहित …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version