5 दिन बाद नहर में डूबे युवक का मिला श*व
कोटा: 5 दिन बाद नहर में डूबे युवक का मिला श*व, बीते 5 दिनों से निगम और SDRF की गोताखोर टीमें कर रही थी तलाश, 5वें दिन डूबने वाले स्थल से करीब 16 किमी दूर नहर में मिला श*व, युवक सूरज की नहर के पास बाइक मिलने पर शुरू की गई थी तलाश।