ट्रंप के एलान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर गिरे
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को दवाओं पर टैरिफ लगाने का एलान किया है। जिसके बाद से भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर में 1.7 फीसदी की गिरावट आई है। अमेरिका भारत की दवाओं का एक बड़ा बाजार है। पिछले हफ्ते टैरिफ की घोषणा के दौरान ट्रंप ने दवाइयों पर छूट दी थी।
लेकिन ट्रंप के बदलते रुख के बाद से फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव आया है। बायोकॉन, लॉरस लैब्स और ल्यूपिन जैसी फार्मा कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इन फार्मा कंपनियों के शेयर 3 फीसदी से 5 फीसदी तक गिरे हैं। अन्य बड़ी कंपनियों में सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, सिप्ला और डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी के शेयर 1 फीसदी से 2 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि ट्रंप के लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो चुके हैं।
ट्रंप ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वो दवाइयों पर कब और कितना टैरिफ लगाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द ही वह घोषणा करेंगे। बुधवार को भारत की फार्मा इंडेक्स में शामिल सभी 20 कंपनियों के शेयर नीचे गिर गए, जिससे भारत का शेयर सूचकांक निफ्टी 50 भी 0.59 फीसदी गिर गया।