त्रिपुरा: त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कैलाशहर में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को हुए वि*रोध प्रद*र्शन के दौरान हिं*सा भ*ड़क गई। इस दौरान कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए है। यहां कैलाशहर ज्वॉइंट एक्शन कमिटी ने एक रैली का आयोजन किया था, जिसका नेतृत्व विपक्षी कांग्रेस नेता मोहम्मद बदरुज़्ज़मां कर रहे थे।
ये रैली पुलिस की मंजूरी के बिना निकाली गई थी। इस दौरान जुलूस पर कथित तौर पर जूता फेंके जाने के बाद बवाल हो गया। युवाओं का एक समूह पुलिस से भिड़ गया। हाथा*पाई में, प्रद*र्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर ईंट, पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी। घायलों में पुलिस इंस्पेक्टर जतिंद्र दास और कई अन्य शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का ला*ठीचार्ज किया, जिसके बाद प्रद*र्शनकारी मौके से भाग गए। शनिवार शाम को, उनाकोटी जिले के एसपी सुधांबिका आर और डीआईजी (उत्तरी रेंज) रति रंजन देबनाथ ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। डीआईजी देबनाथ ने पुष्टि की कि स्थिति नियंत्रण में है।