फलोदी में तैनात ज्वाइंट कमिश्नर के साथ हुई धोखाधड़ी
जोधपुर:- राजस्थान के फलोदी में तैनात ज्वाइंट कमिश्नर (जीएसटी) रविंद्रपाल सिंह मंडा के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार ज्वाइंट कमिश्नर रविंद्रपाल सिंह ने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए टिप देने वाली कंपनी में निवेश किया था। लेकिन एक महीने में जब कुछ कमाई नजर नहीं आई तो लगा की उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है।
जिसके बाद उन्होंने रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। रविंद्र पाल सिंह ने रिपोर्ट में बताया है कि उसके पास 5 दिसंबर को व्हाट्सअप पर मैसेज आया, जिसमें मैसेज भेजने वाले ने बताया कि हम शेयर मार्केट में निवेश के लिए गाइड करते हैं। हमारी टीम के अर्जुन शर्मा और समीर मल्होत्रा इसके लिए आपकी सहायता करेंगे। इसके बाद रविंद्र पाल सिंह ने उनके कहने पर कुर्तो फंड नामक कंपनी में इंस्टीट्यूशनल एकाउंट खोला। यह पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं, जिस पर शेयर की ट्रेडिंग होती है।
पुलिस ने दर्ज किया धोखादड़ी का मामला:-
इसके बाद अर्जुन और समीर के नंबर से रविंद्र पाल को मैसेज आया। उनके कहने के अनुसार गत 14 दिसंबर से 20 जनवरी तक एक करोड़ 7 लाख 55 हजार रुपए अलग – अलग बैंक खातों में उनके बताए गए अनुसार जमा करवाए दिए। लेकिन इस दौरान उन्हे किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला।
जिसे लेकर रविंद्र पाल ने अर्जुन शर्मा और समीर मल्होत्रा से संपर्क किया। लेकिन उनसे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिस पर दोनों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार ज्वाइंट कमिश्नर मंडा की पत्नी राजस्थान पुलिस में थानाधिकारी है।