Saturday , 6 July 2024
Breaking News

राजकार्य में बाधा व लूट केे मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुंडेरा थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा व लूट केे मामले में  6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रामफूल, भैर, दिलभर देवी, मटोल देवी, लक्ष्मण कीर और धोडी देवी को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व राजवीर सिंह चम्पावत के सुपरविजन में थानाधिकारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में आज मंगलवार को रामफूल पुत्र राजाराम  निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, भैरू पुत्र रामफूल निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, दिलभर पत्नि भैरू सिहं निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, मटोल पत्नि बबलू निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, लक्ष्मण कीर पुत्र हरिराम निवासी धोडा की ढाणी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, धोली देवी पत्नि रामफूल निवासी धोडा की ढाणी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गई मोटरसाइकिल जप्त की गई।

 

6 accused arrested in case of obstruction and robbery in malarna dungar

 

घटना का विवरण:- गत दिनांक 13.03.2023 को सहायक उपनिरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक मोती सिंह थाना मलारना डूंगर ने रिपोर्ट पेश की कि मुकदमा नं. 249/2022 धारा 3 पीडीपीपी एक्ट व 136 विधुत अधिनियम थाना मलारना डूंगर में वांछित आरोपी बबलू केवट पुत्र रामफूल केवट निवासी दौडा की ढाणी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर निवासी को जरिये मुखबीर सूचना पर दौडा की ढाणी के पास बनास नदी में मछली निकालते समय पकडने हेतु दो टीमे पुलिस जाप्ता मय तैराको के गये तो आरोपी बबलू केवट के परिजन भैंरू पुत्र रामफूल केवट, रामफूल पुत्र राजाराम केवट, मटोल पत्नी बबलू केवट, धौडी पत्नी रामफूल केवट, दिलभर पत्नि भैरू केवट, रामकेश पुत्र मौजीराम केवट, लक्ष्मण पुत्र हरिबल केवट एवं अन्य कई लोग एकराय होकर हाथों में लाठी, फरसा, कुल्हाडी लेकर आये व पुलिस टीम एवं तैराकों पर जानलेवा हमला करने लगे। इसी दौरान आरोपी बबलू केवट उनके परिजनों से कहने लगा की यह दोनों तैराक भरतलाल गुर्जर उर्फ भरत्या तथा रामकेश गुर्जर जो नदी में मेरी तरफ आ रहे हैं इनके नदी के अन्दर ही घुसकर जान से मार दो। इतने में ही दोनों तैराक पुलिस की तरफ बिना कपड़े पहने ही भागकर आ गये। उसके बाद यह सभी लोग हम पर जानलेवा हमला करने लग गये और ये लोग हमारी प्राईवेट वाहन मोटरसाईकिल को हमसे जबरन छीनकर लेकर चले गये तथा तैराक रामकेश गुर्जर के नदी के किनारे रखे कपड़े जिनमें करीब 4 हजर रुपये को भी उठाकर ले गये। मारपीट में पुलिस टीम में कांस्टेबल घनश्याम, रवि के शरीर लाठियों की चोट आई हैं। रिपोर्ट पर थाना हाजा पर आईपीसी में मामला पंजीबद्ध कर थानाधिकारी रामवीर सिंह मशरुफ तफतीश की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरएसी जाप्ता के साथ टीमें गठित कर आरोपीगण की त्वरित गति से तलाश की गई एवं प्रकरण में आरोपी रामफूल पुत्र राजाराम निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, भैरू पुत्र रामफूल निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, दिलभर पत्नि भैरू सिहं निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, मटोल पत्नि बबलू निवासी धोडा की ढाणी पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, लक्ष्मण कीर पुत्र हरिराम निवासी धोडा की ढाणी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर, धोडी देवी पत्नि रामफूल निवासी धोडा की ढाणी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गई मोटरसाइकिल जप्त की गई। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर, फिर एक जेईई स्टूडेंट ने की आ*त्मह*त्या

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर       शिक्षा नगरी …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version