Sunday , 7 July 2024

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान की जा रही है, वहीं अब बसों के खड़े रहने की वजह से आए दिन बाजार की सड़कों पर लगने वाले जाम से भी आमजन को राहत देने के लिए नगर परिषद ने तैयारी कर ली है।

 

इसके लिए नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह ने बुधवार को बस यूनियन पदाधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश भी प्रदान किए है।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि बजरिया में सिटी, गंगापुर सिटी, दौसा आदि स्थानों की ओर जाने वाले बसों के लिए अस्थायी बस स्टैंड बने हुए हैं, जहां बिना किसी परिवहन नियमों के तीतर-बीतर अवस्था में बसें खड़ी होने से जाम की स्थिति बनी रहती है।

 

Bus stand will operate in ESI dispensary, now people will get relief from jam in Bajaria

 

 

 

इस संबंध में बस यूनियन पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुझाव लिए गए तथा सभी जगहों की बसें बजरिया ट्रक यूनियन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी करने पर सहमति ली गई। इस पर सभी यूनियन पदाधिकारियों ने भी आमजन को जाम से होने वाले असुविधा को देखते हुए सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार के स्थानों से बस स्टैंड को अन्यत्र जगह पर शिफ्ट करने से आमजन को जाम से राहत मिल सकेगी।

 

 

शहर की ओर जाने वाली बसें अम्बेडकर सर्किल होते हुए पुलिया से निकलेगी, वहीं गंगापुर सिटी, दौसा की ओर जाने वाली बसें ट्रक यूनियन होते हुए निकलेगी। इससे मुख्य बाजार के बाहर से बसों के निकलने की व्यवस्था से लोगों को जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी पुन्या राम मीना, पुलिस उपाधीक्षक यातायात ब्रजेश कुमार, सहायक अग्निशमन अधिकारी कृष्णकांत मीणा एवं सभी बस यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित व सुगम निस्तारण …

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की जौंला एवं आदलवाड़ा में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version