
बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
सतगुरु माता सुदीक्षाजी महाराज के आशीर्वाद द्वारा 22वे निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन निरंकारी मंडल के प्रधान सी.एल. गुलाटी एवं आर.के. कपूर चेयरमैन सीपीएबी (केंद्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड) द्वारा किया गया। मीडिया सहायक संत निरंकारी मण्डल सवाई माधोपुर प्रज्वल प्रजापति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से आए हुए युवाओं ने पंजीकरण कराया जिसमें से 48 टीमें प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी प्रतिभागी द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का उचित रूप से पालन किया गया।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसका समस्त निर्देशन जोगिंदर सुखीजा सचिव संत निरंकारी मंडल द्वारा किया गया है। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज भी समय-समय पर नई उर्जा एवं उत्साह के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं इत्यादि का आयोजन कर के युवाओं को सदैव ही शारीरिक व्यायाम एवं खेलों के प्रति प्रोत्साहन पर बल देते आ रहे हैं ताकि हम अपने जीवन में से प्रेरणा ले सकें माताजी का यह कहना है कि आत्मिक रूप से स्वस्थ होने के साथ-साथ में मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी स्वस्थ होना आवश्यक है। मानव एकता रूपी इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों एवं प्रदेशों से आए हुए सभी प्रतिभागियों में प्रेम एकत्व भाईचारे की भावना के साथ मानवीय एकता स्थापित करना है।