Friday , 23 May 2025
Breaking News

जमीनी स्तर पर रंग ला रहे प्रसव करवाने के नए तौर तरीके

परंपरागत तरीकों के स्थान पर नए साक्ष्य आधारित तरीकों से प्रसव करवाने संबंधी दक्षता कार्यक्रम के तहत अब जमीनी स्तर पर रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। लेबर रूम में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के सशक्त स्किल के लिए जिले में दक्षता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चिकित्साकर्मियों की इसी दक्षता के बदौलत चिकित्सा संस्थानों पर करवाए जाने वाले प्रसवों की गुणवत्ता में वृृद्वि हो रही है। दक्षता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।

New ways get delivery Pregnant woman

क्या है दक्षता कार्यक्रम?
दक्षता कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर 30 अप्रैल 2015 को और राज्य स्तर पर 20 जून 2015 को शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत स्टाफ को प्रशिक्षण द्वारा अधिक दक्ष बनाया जाता है। उन्हें पारंपरिक तरीकों में बदलाव कर नवीन एवं साक्ष्य आधारित तरीकों द्वारा प्रसव की ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
जिले में भी प्रसव कक्षों के हालातों को सुधारना, संक्रमण हेतु सभी आवश्यक उपाय करना एवं लेबर रूम को भारत सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के अनुसार संचालित किया जाना शामिल है। राज्य सरकार द्वारा संचालित दक्षता कार्यक्रम में चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विषेष ध्यान दिया गया है, जिनमें प्रशिक्षण, संसाधनों की उपलब्धता, लगातार नवीन विधियों को प्रचलन में लाना और जिला स्तर से समय समय पर निगरानी किया जाना शामिल है।
प्रशिक्षण में काॅम्प्लीकेषन मैनेजमेंट, बर्थ एसपेक्सिया, पीपीएच, एपीएच, सीवियर प्री एक्लेमिश्या, पार्टोग्राफ, लेबर की चार स्टेज, ड्रग, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, न्यू बोर्न रिसेसिटेशन, लेबर रूम आॅर्गेनाइजेशन के बारे में जानकारी दी जाती है।

हर माह होती है निगरानी:
डाॅ. काकोली ने बताया कि जिला स्तर पर सभी चिन्हित चिकित्सा संस्थानों का प्रति माह निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम मेें गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली में माॅनिटरिंग सुपरविजन विजिट किया गया। विजिट के दौरान पूर्व में दक्षता कार्यक्रम के दौरान दिए गए प्रशिक्षण का सुपरविजन किया जा रहा है कि किस प्रकार प्रशिक्षित स्टाॅफ अपने स्किल्स को प्रयोग में ला रहा है। स्टाफ से डमी पर भी प्रयोग करवा कर देखा जा रहा है।

जिले में अब तक 88 चिकित्सा कर्मी प्रशिक्षित:
सवाई माधोपुर जिले के आठ सर्वाधिक प्रसव भार वाले चिकित्सा संस्थानों के 88 चिकित्सा कर्मियों को दक्षता के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें कुल 8 बैचों में प्रशिक्षित किया गया है। यह प्रशिक्षण हेल्थ पार्टनर जपाइगो के ट्रेनर डाॅ. रविन्द्र, डाॅ. राम व डाॅ. काकोली द्वारा दिया गया है। प्रशिक्षण पाने वालों में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एलएचवी, जीएनएम, एएनएम शामिल है। जिले के जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडार, बौंली, बामनवास, वजीरपुर, चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर को इसमें शामिल किया गया है।

स्किल्स और आत्मविश्वास में हुआ इजाफा:
प्रशिक्षित कार्मिकों का कहना है कि प्रसव में दक्षता हासिल करने से उनका आत्मविश्वास बढा है। पूर्व में जिन समस्याओं का समाधान पूर्व में पता नहीं था उनकी जानकारी और प्रशिक्षण के बाद गर्भवतियों व नवजात को बेहतर तरीके से सेवाएं दे पा रहे हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

14 vehicles fined in Ranthambore National Park

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में 14 वाहनों पर जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में वन संरक्षण नियमों की …

Gravel Mining Chauth ka barwara police news sawai madhopur 21 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन मामले में एक को धरा

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन मामले में एक को धरा     सवाई माधोपुर: चौथ …

DST Gangapur City Chauth Ka Barwara Police News Sawai Madhopur 21 May 25

दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार

दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: डीएसटी गंगापुर सिटी …

Dr. Madhu Mukul Chaturvedi awarded with Raja Ram Mohan Roy Social Service Award

डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को राजा राम मोहन रॉय सामाजिक सेवा सम्मान

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, साहित्यकार, समाजसेवी, पर्यावरणविद तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. …

Bassi Chittorgah CBN Kota News 21 May 25

CBN ने पकड़ी 32 लाख की न*शे की खे*प, 678 किलो डो*डा चू*रा जब्त

कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !