नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिल्ली के जंतर मंतर पर वि*रोध प्रद*र्शन किया है। इस वि*रोध प्र*दर्शन में समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम समेत कुछ दलों के नेता भी अपना समर्थन देने के लिए शामिल हुए है।
एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस वि*रोध प्र*दर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा कि हमारा काम वि*रोध करना है क्योंकि ये बिल असंवैधानिक है। ये बिल वक्फ की जायदाद को बचाने के लिए नहीं है बल्कि वक्फ की जायदादों को खत्म करने के लिए है। इनकी (सरकार) नीयत खराब है। ये चाहते हैं कि दो समुदायों में दूरियां बढ़ें।