नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में हैदराबाद ने शुक्रवार को 42 रन से जीत दर्ज की थी। रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के मामले के तहत उनकी टीम का पहला मामला था।
वहीं, पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने बयान में कहा कहा कि पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना इस कारण लगाया है क्योंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से जुड़े आचार संहिता के तहत उनकी टीम का दूसरा मामला है। बयान में कहा गया है कि इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।