Monday , 1 July 2024
Breaking News

शिवाड़ में उमड़ा भोले के भक्तों का सैलाब

घुश्मेश्वर द्वादसवां ज्योतिर्लिंग महादेव का पांच दिवसीय लक्खी मेला गत शुक्रवार से शुरू हो गया। शनिवार को भोले बाबा की श्रद्धा की डोर से बंधे श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहने से श्रद्धा का सैलाब उमड़ता रहा जो शाम तक जारी रहा। मौसम साफ, सुहाना, ठंडक में होने से हजारों की संख्या में महिलाएं-पुरुष कोई पैदल चलकर तो कोई कनक दंडवत करते श्रद्धालु घुश्मेश्वर भोले बाबा के दर्शन पूजा अर्चना कर मनौतिया मांग कर घुश्मेश्वर गार्डन में घूम फिर कर आनंद उठाते नजर आए।

 

सुबह से ही ग्रामीण पुरुष महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने निजी वाहनों में बैठकर हजारों की संख्या में कस्बे की सीमा पर पहुंच कर वहां से भोले बाबा के जयकारों एवं मांगलिक गीतों के साथ नाचने गाते झुंडों में कस्बों की गली मोहल्ले बाजार से होते हुए मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजा अर्चना की और अपने परिवार की कुशल की मन्नत मांगी।

 

A flood of devotees of Bhole gathered in Shivar

 

ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह भोले बाबा के पट खुलने के साथ ही श्रद्धालु बाबा के एक झलक पाने को आतुर देखने के साथ गर्भ गृह में बाबा के दर्शन कर प्रफुल्लित नजर आए। दिन भर मंदिर परिसर भक्ति में माहौल के बीच हर हर महादेव मंत्रोचारण भोले बाबा के जयकारों से गुंजाएमान रहा।

 

पुजारी स्वरूप कुमार पाराशर, शशि कुमार पाराशर द्वारा भोले बाबा के गर्भ ग्रह सहित सभी मंदिर परिसर में स्थापित होने वाले फूल बंगला झांकी से सजाया गया जिसे देखकर भक्तजन होते नजर आए एवं अपने मोबाइल में यादगार के लिए फोटो सेल्फी लेते हैं नजर आए। घुश्मेश्वर मंदिर कलर भवन में शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ कैलाश शर्मा ने गणेश वंदना के साथ किया। उपस्थित सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भोले बाबा की प्रस्तुतियां देखकर श्रोताओं को रात भर नाचने गाने के लिए मजबूर कर दिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version