Monday , 1 July 2024
Breaking News

आईएफडब्ल्यूजे के जिला अधिवेशन को लेकर बैठक हुई आयोजित

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) उपखण्ड मलारना डूंगर की बैठक गत शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र मलारना डूंगर में हुई। बैठक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाले जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि एवं आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे संगठन हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए काम करता रहा है। जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन का मकसद भी सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही जिला व ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पत्रकार हितों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा भी की जा सके।

 

 

इस दौरान संगठन से जुड़े उपखण्ड क्षेत्र के सभी पत्रकारों से भी जिला स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सुझाव लिए गए। बैठक को जिला संगठन महासचिव जियाउल इस्लाम व जिला मीडिया प्रभारी राजेश गोयल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अध्यक्ष अब्दुल माहिर ने की। इससे पूर्व उपखण्ड कार्यकारणी ने जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला महासचिव जियाउल इस्लाम व जिला मीडिया प्रभारी राजेश गोयल का स्वागत किया। आईएफडब्ल्यूजे की बैठक में पहली बार जनप्रतिनिधि, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पत्रकार हितों पर सार्थक चर्चा हुई।

 

 

बैठक में आईएफडब्ल्यूजे संगठन जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने ग्रामीण अंचल में खबरे कवरेज के दौरान पत्रकारों को होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। इस पर प्रधान देवपाल मीना ने कहा कि यह सच है कि बड़े शहरों के मुकाबले छोटे कस्बे व गांवो में पत्रकारों को कई तरह की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। किसी की मर्जी के खिलाफ सच खबर छपने पर बदमाशों के द्वारा डराने, धमकाने व मारपीट जैसे मामले भी होते है। फिर पत्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए लोगों को सच्चाई से रूबरू करवाते है। ऐसे निड़र व निर्भीक पत्रकार बधाई के पात्र है।

 

A meeting was held regarding the district convention of IFWJ in Malarna Dungar

 

तहसीलदार किशन मुरारी मीना ने कहा कि में हमेशा पत्रकारों के हितों के समर्थन में रहा हूं। मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार मीना ने कहा कि पत्रकार आम जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही भ्रष्टाचार भी उजागर करते है। यह सही की सच लिखने पर निचले स्तर पर पत्रकारों को परेशानी होती है, लेकिन सच कभी डरता या छिपता नहीं है। इंस्पेक्टर मीना ने कहा कि यदि कही कोई पत्रकारों से दुर्व्यवहार करता है तो पुलिस को बताए। निसंदेह पुलिस कानूनी तौर पर मदद करेगी। पत्रकार व प्रशासन के बीच चर्चा के दौरान विकास अधिकारी काशीराम जाट, नायब तहसीलदार हंसराज मीना, सहायक विकास अधिकारी फेलिराम मीना व मलारना डूंगर सरपंच जाहिद खान ने भी विचार व्यक्त किए। उपखण्ड अध्यक्ष अब्दुल माहिर ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

 

स्वागत सत्कार भी किया

 

पुलिस व प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण चर्चा के दौरान आईएफडब्ल्यूजे संगठन मलारना डूंगर की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान देवपाल मीना ने आईएफडब्ल्यूजे संगठन जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा व उपखण्ड अध्यक्ष अब्दुल माहिर का स्वागत किया। बैठक में उपखण्ड सरंक्षक चंचल जैन, महामंत्री सुरेश योगी, सचिव अकरम खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राशिद खान, नटवर लाल शर्मा और इरशाद अहमद भी मौजूद रहे।

 

सदस्यता की दिलाई शपथ

 

इस दौरान उपखण्ड अध्यक्ष अब्दुल माहिर की अभिशंषा पर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने आईएफडब्ल्यूजे संगठन की सदस्यता लेने पर इरशाद अहमद को संगठन हित के लिए काम करने की शपथ भी दिलाई। साथ नए सदस्य का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत भी किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version