Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

जन आक्रोश आम सभा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित  

जन आक्रोश आम सभा का 3 जनवरी को अंबेडकर सर्किल से होगा आगाज

 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान में जन आक्रोश यात्राओं के जनसैलाब के पश्चात जनाक्रोश आम सभा के आयोजन को लेकर सवाई माधोपुर शहर मंडल की बैठक पुलिस चौकी शहर के पास अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के आम सभा संयोजक नरेंद्र सिंह जयपुर, सवाई माधोपुर विधानसभा जन आक्रोश रैली के संयोजक देवेंद्र सिंह राठौड़ एवं यात्रा के सभा एवं रैली प्रमुख हरी प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा, पूर्व प्रधान मीरा सैनी, वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, पूर्व सभापति श्यामसुंदर सिंघल, पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल जैन, सौरभ वर्मा विस्तारक मंचासीन रहे।

 

बैठक की अध्यक्षता मोहनलाल नामा पूर्व पार्षद द्वारा की गई। वहीं बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्रपट पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता ने बताया कि सवाई माधोपुर के पांचों मंडलों की जन आक्रोश आम सभा का आयोजन आगामी 3 जनवरी को अंबेडकर सर्किल कलेक्ट्रेट के सामने प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा। जिसमें केंद्र एवं प्रदेश स्तरीय नेता सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

 

A meeting was held regarding the preparations for the Jan Aakrosh general meeting in sawai madhopur

 

संपूर्ण सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के कुशासन बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, जंगलराज से आमजन परेशान हैं। इसलिए आमजन जन आक्रोश यात्रा में समस्या बताते हुए जुड़े इसी को आगे बढ़ाते हुए एक जन आक्रोश आमसभा रखी जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए महाराज नरेंद्र सिंह एवं देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की आमजन को 3 जनवरी को होने वाली आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

 

इस दौरान नगर परिषद सवाई माधोपुर के प्रतिपक्ष नेता कपिल जैन, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष तनवीर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आशा शर्मा, शकुंतला तंबोली, रवि शर्मा, मनीष जैन, रामकिशोर सैनी, मनीष माहेश्वरी, पार्षद चंदन सिंह नरूका, पार्षद हनुमान माली, रमेश चंद जैन, पप्पू लाल पटोला, मुकेश शर्मा, प्रेम प्रकाश पाराशर, बाबूलाल महावर, कन्हैया लाल महावर, मीना शर्मा, नीलम शर्मा, राजकुमार दाधीच, पवन कुमावत, संभू सैनी, संजय बरनाला, हरकेश जागा, धर्मेंद्र सिंधी, रवि शर्मा, हरिकेश जागा, रामकिशन शर्मा सहित अनेक  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version