विश्व युवा कौशल दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पर समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रोजगार अधिकारी हनुमान मीना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक आदित्य एवं आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं सहायक निदेशक राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आईटीआई के प्रशिक्षित युवाओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल प्राप्त कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकसित कर स्वरोजगार किया जाए तो सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते है। उन्होंने युवाओं को विभिन्न ट्रेड में कौशल विकसित करने तथा स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को भी रोजगार देने वाला बनने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि सरकारी नौकरी के पीछे नहीं भागे अपितु कौशल को निपुणता एवं दक्षता के साथ प्राप्त कर संकल्पबद्धता के साथ अपना नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में यूथ एवं विभिन्न प्रकार के कौशल प्राप्त युवाओं की भरमार हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार एक चुनौती है, लेकिन कौशल एवं दक्षता प्राप्त युवाओं को रोजगार की कमी नहीं है। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवा अपने आप से प्रोमिस करें कि कर्म एवं गुणवत्ता पूर्ण कौशल से दुनिया में नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में आईटीआई के ब्रांड एंबेसेडर कैलाश सैनी का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने आईटीआई में संचालित विभिन्न ट्रेड एवं प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार के अवसर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी हनुमान मीना एवं आरएसएलडीसी के आदित्य ने भी योजनाओं के संबंध में एवं कौशल विकास कर रोजगार के अवसर पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।