Saturday , 29 June 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अर्चना मीना की अनूठी पहल

अर्चना मीना ने की ‘आत्मनिर्भर सवाई माधोपुर की ओर एक कदम’ मिशन की शुरुआत

सवाई माधोपुर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिल कर करने होंगे प्रयास – अर्चना मीना 

 

लोकप्रिय समाज सेविका, स्वदेशी जागरण मंच की महिला प्रांत कार्यप्रमुख एवं स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह समन्वयक अर्चना मीना द्वारा अपने जिले सवाई माधोपुर को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए “स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण – आत्मनिर्भर सवाई माधोपुर की ओर एक कदम” मिशन की शुरुआत की गई। उन्होंने होटल अनुरागा पैलेस में होटल व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का सम्मिलित रूप से एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समूहों द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे आचार, पापड़, मसाले, मुखवास, हस्तशिल्प एवं होटल में काम आने वाली अन्य उपयोगी वस्तुओं को होटल व्यवसायियों द्वारा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से ही खरीदने का संकल्प लिया गया जिसकी पहल अर्चना ने स्वयं अपने होटल का अनुबंध उनसे करते हुए की।
इस अवसर पर अर्चना मीना ने बताया की स्वयं सहायता समूहों का निर्माण जितना आवश्यक है, उससे भी एक कदम आगे बढ़ कर स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है। इन समूहों की परिकल्पना महिलाओं की आत्मनिर्भरता के धरातल पर टिकी है , अतः इनका सशक्तिकरण ऐसे अवसरों के निर्माण से ही हो पाएगा जहाँ स्थानीय स्तर पर हम उनके उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध करवा सकें। इसकी शुरुआत हम आज होटल व्यवसायियों से कर रहे हैं और भविष्य में हम अन्य व्यापारिक समूहों से भी यह संपर्क बढ़ाते हुए स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध करवाने के लिए सेतु का कार्य करने को तत्पर रहेंगे।
Aatma Nirbhar Sawai Madhopur a unique initiative by Archana Meena
कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आयुक्त नवीन भारद्वाज ने अर्चना मीना द्वारा की गई इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल करने के लिए आज ऐसे ही प्रयासों की आवश्यकता है, बिना जन भागीदारी के स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण कठिन है। इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ये शुरुआत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अपने कौशल एवं उत्पाद की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करेगी।
इस मौके पर उपस्थित उद्यमियों व समूहों की प्रतिनिधियों ने भी अर्चना के इस मिशन में हर संभव सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सचिव नवरत्न शर्मा, जिला प्रबंधक रामेन्द्र शर्मा, नगर परिषद सहायक अभियंता नीलम कोठारी सहित होटल व्यवसाय से जुड़े उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कई महिलाएं मौजूद रहीं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version