Monday , 1 July 2024
Breaking News

सरकारी अध्यापिका से दुष्कर्म कर लूट के मामले में अज्ञात आरोपी गिरफ्तार

बामनवास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी अध्यापिका से दुष्कर्म कर लूट के मामले में अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी भगवान सिंह उर्फ राकला को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की बामनवास में एक सरकारी अध्यापिका को लिफ्ट देकर मीना कोलेता घाटी के जंगलों में सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म व लूट की घटना कारित करने वाले आरोपी भगवान सिंह उर्फ राकला पुत्र मदन सिंह गुर्जर निवासी गहनोली थाना बाटोदा को घटना में उपयोग ली गई मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।

 

घटना का विवरण:- गत दिनांक 5.11.2022 को बामनवास के एक स्कूल में पदस्थापित सरकारी अध्यापिका ने थाना बामनवास में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी थी कि दिनांक 05.11.2022 को वह स्कूल से घर जाने को निकली थी तो एक मोटर साइकिल चालक से लालसोट तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी तो मोटर साइकिल चालक अध्यापिका को बैठाकर लालसोट जाने की बजाय मीना कोलेता घाटी के सुनसान जंगलों में ले गया और अध्यापिका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं अध्यापिका के पहने हुए जेवरात व एक मोबाइल को लूट कर ले गया।

 

accused arrested in case of robbery by raping a government teacher in bamanwas

 

रिपोर्ट पर थाना बामनवास पर आईपीसी में मामला दर्ज कर अनसुंधान थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना द्वारा किया गया। मामले में अज्ञात आरोपी की सुरागरसी एवं पतारसी के सार्थक प्रयास प्रारम्भ किए। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज होने पर आरोपी की तलाश हेतु एएसपी गंगापुर सिटी प्रकाश चंद एवं पुलिस उपाधीक्षक बामनवास तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में थानाधिकारी बामनवास बृजेश मीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी की पहचान हेतु मुखबिर खास मामूर किए एवं मामले को चुनौती के रुप में स्वीकार कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किए।

 

जिस पर आरोपी की पहचान भगवान सिंह उर्फ राकला पुत्र मदन सिंह निवासी गहनोली बाटोदा के रुप में हुई जो चोरी के मामलों में थाना बाटोदा का आदतन अपराधी है। जिसको विशेष पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार को घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल व अध्यापिका के लुटे गए मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बृजेश मीना, हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल मोनू धाकड़, कांस्टेबल रणधीरसिंह, कांस्टेबल धर्मसिंह, कांस्टेबल अभीनेश एवं कांस्टेबल महेन्द्र जाखड़ आदि शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version