Saturday , 29 June 2024
Breaking News

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने दिखाई मैराथन को हरी झण्ड़ी

सवाई माधोपुर के 261वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय उत्सव के अन्तर्गत आज शनिवार को रन फोर सवाई माधोपुर मैराथन का आयोजन हुआ जिसे कृषि, उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने हरी झण्ड़ी दिखाकर न सिर्फ रवाना किया, बल्कि प्रतिभागियों के साथ दौड़ में हिस्सा भी लिया।

 

मैराथन दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में सम्पन्न हुई। मैराथन में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द प्रसाद बंसल, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, खिलाड़ियों, शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन ने भाग लेकर न सिर्फ अपने शहर के संस्थापक को श्रृंद्धाजलि दी बल्कि अन्य को भी हैल्थ ईज वैल्थ की प्रेरणा दी। इस दौरान वन विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी को जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी धावकों ने देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

 

 

 

Agriculture Minister Dr Kirodi Lal Meena flagged off to the marathon in sawai madhopur

 

 

 

मैराथन में यह रहे विजेता:-

जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि मैराथन में 21 वर्ष से कम आयु महिलाओं में भव्या राजावत ने प्रथम, कनिष्का राजावत ने द्वितीय एवं यशस्वी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में सुनीता सैनी ने प्रथम एवं प्रियंका स्वर्णाकार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 21 वर्ष से कम आयु के पुरूषों में सोनू गुर्जर ने प्रथम, उमेश शर्मा ने द्वितीय एवं राजेन्द्र गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 21 वर्ष से अधिक आयु के पुरूषों में ऋषिकेश गुर्जर ने प्रथम, शुभम गौड़ ने द्वितीय एवं अमर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

फुटबॉल मैत्री मैच में यह रहे विजेता:-

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि फुटबॉल मैत्री मैच में जोधपुर फुटबॉल अकादमी की टीम विजेता रही। बालाजी स्पोर्ट्स सवाई माधोपुर की ओर से जोधपुर फुटबॉल अकादमी के विशाल को मेन ऑफ द मैच पुरूस्कार के रूप में 500 रूपए नकद दिए गए।
इसी प्रकार रस्सा कस्सी में महिलाओं में शैलॉम इंग्लिश विद्यालय की कैप्टन यशस्वी ने प्रथम एवं दशहरा मैदान टीम की कैप्टन इशिता जाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

वहीं पुरूषों में आरएससी के कैप्टन तेजसिंह ने प्रथम, पी.सी टीम के कैप्टन पदम चन्द जैन ने द्वितीय एवं जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व आर्ट ऑफ लिविंग जयपुर के डायरेक्टर कैप्टन विमल जैन ने मैराथन के सभी प्रतिभागियों को योगासन कराएं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version