Monday , 1 July 2024
Breaking News

गांधी जयंती पर गुलाब बाग में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। गुलाब बाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विनोद जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शब्दों से श्रद्धांजलि देते हुए विद्यार्थियों को गांधी जीवन दर्शन पढ़ने तथा गांधी जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया।

 

इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना, रामधुन, नामधुन, बौद्ध धर्म प्रार्थना, गायत्री मन्त्र, इस्लाम धर्म प्रार्थना, जैन धर्म प्रार्थना, हर देश में तू, शांति पाठ, वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीड़ पराई जाने रे, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल तथा धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवे हम जगत में दी जन जितने का विद्यार्थियों तथा उपस्थितजन द्वारा सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल ने आभार व्यक्त किया।

 

All religion prayer meeting held in Gulab Bagh on Gandhi Jayanti in sawai madhopur

 

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, सहायक निदेशक समसा कालूराम बैरवा, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र जैन, सीओ गाइड दिव्या, ओम अग्रवाल, राजेश गोयल, विजय ताल चनिया, पार्षद योगेन्द्र सिंह, महावीर प्रसाद जैन सहित स्काउट गाइड, स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी ने जिला खेलकूद एवं प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान से सद्भावना दौड़ को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

 

जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि यह दौड़ जिला खेलकूद एवं प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान से शुरू होकर रणथम्भौर सर्किल होते हुए कृषि उपज मंडी समिति से वापिस रणथम्भौर सर्किल होते हुए जिला खेलकूद एवं प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान में आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान अतिथियों द्वारा सद्भावना दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को जिला खेलकूद एवं प्रशिक्षण केन्द्र में स्मृति चिह्न व ट्राईसूट देकर उनका सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय नीरज कुमार भास्कर, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ी, स्काउट गाइड एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version