Saturday , 29 June 2024
Breaking News

वीएमओयू में एमबीए-एमसीए प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा एमबीए व एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू कर दिए है। छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिये जाएंगे। निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर डाॅ. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया की एमबीए दो वर्ष पाठ्यक्रम में छात्र मार्केटिंग, फाइनांश और एचआर के क्षेत्र में एमबीए कर सकते है। खुला विश्वविद्यालय के स्नातक में 10 एवं स्नात्कोत्तर में 27 सर्टिफिकेट में 9 एवं डिप्लोमा में 8 समेत कुल 54 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जनवरी 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों का सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2023 में होगी।

 

Application for MBA-MCA entrance exam started in VMOU Kota

 

निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र, डाॅ. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर के अन्तर्गत भरतपुर संभाग में विभिन्न जिलों में राजकीय महाविद्यालयों सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, हिंडौन, डींग, बयाना, गंगापुर, भरतपुर समेत कुल 9 अध्ययन केन्द्र बनाए गए है। छात्र ऑनलाइन प्रवेश लेते समय अपने नजदीकी अध्ययन केन्द्र का कोड डालकर इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। शर्मा ने बताया की छात्रों को प्रवेश लेते समय पोर्टल पर उपलब्ध राजस्थान के किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुनने का छात्रों को बेहतर विकल्प उपलब्ध है। इसके बाद भी यदि किसी छात्र का स्थानान्तरण अथवा किसी अन्यत्र शहर में रहने के दौरान उस शहर में परीक्षा देना चहता है तो उसे परीक्षा से एक माह पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी डालकर परीक्षा शहर परिवर्तन कर सकता है। क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर के सहायक कुलसचिव एस.बी. सिंह ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर एडमिशन लिंक पर क्लिक कर नये छात्र फ्रेश एडमिशन के तौर पर और पूर्व पंजीकृत छात्र प्रमोटी लिंक पर क्लिक कर ई-मित्र, नेट-बैकिंग एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता संबंधी दस्तावेज अपलोड कर अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version