Monday , 1 July 2024
Breaking News

सेना भर्ती ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 दिसम्बर तक

“सेना भर्ती ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 दिसम्बर तक”

अलवर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आगामी 4 जनवरी से 14 जनवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसके लिये अलवर, सवाई माधोपुर एवं दौसा जिले के अभ्यर्थी 2 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक भारतीय सेना की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आवेदक अपना एडमिट कार्ड दर्ज करवाई गई ई-मेल आईडी के द्वारा 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं। सैनिक (सामान्य ड्यूटी), सैनिक (टेक्निकल) और सैनिक ट्रेडमेन की न्यूनतम योग्यता 8वीं एवं 10वीं कक्षा है। रैली में सरदार (धर्म गुरू) और सर्वेक्षक स्वचालित मानचित्राकार की भी भर्ती होगी। इन 2 पदों के लिये आवेदन ऑनलाइन करने का समय समाप्त हो चुका है।
सेना ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि दलालों से सावधान रहें, जो योग्य होगा, उसका चयन होगा। कोई दलाल आपसे सम्पर्क करे तो सैन्य अधिकारी को सूचित करें या पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवायें। भर्ती प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये स्टेरायड/नशीले पदार्थ का सेवन करने पर कडी कार्यवाही होगी।

Army recruitment online registration till 16 December

“तालाब से व्यर्थ बह रहा पानी”

कस्बे की जीवन रेखा कहे जाने वाले दुर्गा सागर तालाब का पानी व्यर्थ में बहाया जा रहा है। विगत कई वर्षों से तालाब की पेटा भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करके कृषि कार्य किया जाता है परंतु इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से तालाब पूर्ण रूप से भर गया। जिससे तालाब की पेटा भूमि पूर्ण रूप से खाली नहीं हुई। इस भूमि पर कृषि कार्य करने के लिए कुछ लोगों द्वारा तालाब की दीवार तोड़कर तालाब का पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है, पानी के व्यर्थ बहने से आगामी गर्मियों में कस्बे को पेयजल समस्या से जूझना पड़ सकता है। कस्बे वासियों द्वारा इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया परंतु ग्राम पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

“तीन साल से नहीं हो रही कई घरों में पेयजल आपूर्ति”

शहर के मणिहारी मोहल्ले में कैलाश जी की धर्मशाला के पास पिछले तीन साल से अधिक समय से मोहल्ले के 15 से 20 घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से मोहल्ले के लोग परेशान है। इस सम्बन्ध में संपर्क पोर्टल सहित अन्य मंच पर भी समस्या रखने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से लोग परेशान है।
मोहल्ले के अब्दुल रसीद ने बताया कि तीन चार साल पहले जलदाय विभाग द्वज्ञरा पाइप लाइन डाली गई थी। इसके बाद भी नलों में पानी नहीं आया। इसके बाद अभी कुछ माह पहले एक बार फिर से पाइप लाइन डाली गई, लेकिन उस पाइप लाइन को किसी भी आपूर्ति लाइन से नहीं जोडा गया। ऐसे में मोहल्ले के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ।
संपर्क पोर्टल पर भी जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में मोहल्ले के अब्दुल रसीद ने पेयजल समस्या की समाधान के लिए लोक अदालत में परिवाद दायर किया है। उन्होंने प्रशासन एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से मोहल्ले के लोगांें की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने तथा डाली गई पेयजल लाइन को दुरस्त करवाते हुए नलों में पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने की मांग की है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version