बिहार में महागठबंधन छोड़कर एनडीए का दामन थामने वाले नीतीश कुमार रविवार शाम नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार सीएम के ताज़ा सियासी उलटफेर के लिए नीतीश कुमार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि इन तीनों की पार्टी (जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी) ने बिहार की जनता के साथ धोखा दिया है। उन्होंने मांग की है कि इन तीनों को बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
कल तक नीतीश कुमार कहते थे कि ओवैसी बीजेपी की ‘बी’ टीम है, अब बताइए, नीतीश कुमार को इनकी (बीजेपी) ‘बी’ टीम बोलेंगे या नहीं? इन्हें (तेजस्वी यादव) जवाब देना चाहिए कि आखि़र ये अपनी बैठकों में इन्हें क्यों बगल में बिठा रहे थे और ‘चाचा-चाचा’ बोल रहे थे।
इन्होंने सेकुलरिज्म के नाम पर धोखा दिया है। मैं ये तमाशे देख रहा हूं कि कैसे मुसलमानों और सेकुलर समाज के साथ खेल खेला जा रहा है, मैं ये सब देख रहा हूं।