Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने ह*त्या के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने ह*त्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी चेतराम उर्फ चेत्या पुत्र देवीराम और सेतबन्ध उर्फ सेतु पुत्र देवीराम निवासीयान कारोली घाटा बहरावण्डा कलां जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।

 

बहरावण्डा कलां थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निदेशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत बहरावण्डा कलां थाना पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आईपीसी में वांछित आरोपी चेतराम उर्फ चेत्या पुत्र देवीराम और सेतबन्ध उर्फ सेतु पुत्र देवीराम निवासीयान कारोली घाटा, बहरावण्डा कलां जिला सवाई माधोपुर को गोठबिहारी रोड खण्डार से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

 

 

Baharwanda Kalan Sawai Madhopur police station News Udpate 11 June 2024

 

 

उन्होंने बताया कि गत 2 जून 2024 को एक रिपोर्ट कारोली घाटा थाना बहरावण्डा कलां निवासी प्रार्थिया ने इस आशय की पेश की कि हमने हमारा मकान खेत मे बना रखा है।  इसमे मेरे तीन देवर चेतराम, सेतबन्ध, रामभजन भी उसी मकान में रहते हैं। मेरे देवर चेतराम सेतबन्ध दोनों मेरी सास रामकन्या के पास रहते हैं। मेरा देवर रामभजन मेरे पास रहता है। आज दिन में फेरीवाला तरबूज बेचने आया था, तो मेरे देवर चेतराम औऱ सेतबन्ध दोनों लोहे के किवाड़ों को बेचने लगे तो मेरे पति हरिमोहन व मेरा देवर रामभजन ने किवाड़ बेचने के लिए मना कर दिया।

 

 

 

 

इसके बाद चेतराम और सेतबन्ध मेर बेटे गोविन्द को आते हुए को रोककर उसके साथ डण्डों से मा*रपीट करने लगे। जिसको मेरे पति व देवर व मैंने बीच बचाव किया। यह दोनों मा*रपीट कर वहां से भाग गए और फेरीवाला भी भाग गया। मेरे बेटे को इलाज हेतु खण्डार ले गये। उन्होंने बताया कि गत दिनांक 8 जून 2024 को इलाज के दौरान मेरे बेटे तरूण उर्फ गोविन्द पुत्र हरिमोहन निवासी कारोली घाटा, बहरावण्डा कलां की सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में मृ*त्यु हो गई।

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट पर थाने पर आईपीसी में मामला दर्ज मामले की जांच शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के दौरान बहरावण्डा कलां थानाधिकारी अमर सिंह, अवधेश सिंह हेड कांस्टेबल, महावीर कांस्टेबल, अमीलाल कांस्टेबल और संजय सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version