Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

मॉडल स्कूल सूरवाल में बैंड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल में क्लस्टर स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक गोविंद प्रसाद दीक्षित ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में क्लस्टर 11 के समस्त स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खंडार, गंगापुर सिटी, बौंली, बामनवास, करौली, बसेड़ी, धौलपुर, सपोटरा, टोडाभीम, नादोती कुल दस टीमों ने भाग लिया।

 

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द प्रसाद बंसल एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वय, समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल पहनाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल, द्वितीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खंडार एवं तृतीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल करौली के विद्यार्थी रहे।

 

Band competition organized in Model School Surwal

 

वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बसेड़ी जिला धौलपुर, द्वितीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बौंली एवं तृतीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाटोदा बामनवास की बालिकाएं रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल ओम प्रकाश साहू द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सुरेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम में क्लस्टर प्रभारी एवं प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल खंडार मुकेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल टोडाभीम भयसिंह मीणा, प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल बामनवास जत्तीराम मीणा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल बौंली राजेश कुमार योगी, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरवाल मोहम्मद साबिर, सरपंच सूरवाल शबनम बानो, उपसरपंच सूरवाल जगदीशी मीणा, समस्त टीमों की दल प्रभारी एवं स्थानीय विद्यालय का स्टाफ राजेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, राजेश कुमार बैरवा, चंद्र प्रकाश वर्मा, सैयद आले अहमद जैदी, बबलू मीणा, उमर बेग, रजनीश बैरवा, ओम प्रकाश मीणा, रूपनारायण मीणा, राजाराम मीणा, मसरूफ अहमद, जितेंद्र बैरवा, दिलखुश मीना, राजेंद्र मीणा, नवल सिंह गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर, रितु बैरवा, सीताराम बैरवा, पीयूष गोयल, राममूर्तीराव उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version