कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले की सभी बैंक शाखाओं में स्टाफ और ग्राहक ने कोरोना जागरूकता शपथ ली और ब्रांच भवन के भीतर और बाहर जागरूकता सम्बंधी पोस्टर/बैनर लगाये।
बैंक अधिकारियों ने स्टाफ और ग्राहकों को बताया कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये लॉकडाउन में छूट दी गई है। अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है बल्कि दिल्ली, मुम्बई, चैन्नई, सूरत जैसे कई शहरों में तो हालात काबू से बाहर है। हमारे जिले में भी कोरोना की उपस्थिति है। एक संक्रमित सैकड़ों लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसीलिये बेवजह घर से बाहर न जाये, काम से बाहर जाये तो मास्क जरूर लगायें। विभिन्न बैंकों ने ग्राहकों को ऐसे ऑप्शन दिये हैं, जिसमें सूचना तकनीक का प्रयोग कर बैंक जाने के झंझट से ही छुटकारा मिल गया है, लेकिन इन उपायों को अपनाते समय सावधान रहें और फ्रॉड से बचें। ब्रांच आना पड़े तो 2 गज की दूरी पर खड़े हों, मास्क जरूर लगायें, सेनिटाइजर का उपयोग करें। इस अवसर पर एटीएम में बरती जाने वाली सावधानी जैसे एटीएम का गेट कोहनी या पैर से धक्का देकर ही खोलें, हाथ न लगायें, अपने एटीएम कार्ड को इस्तेमाल के पहले और बाद में सेनिटाइज करें, नोटों को सेनिटाइज करें, हो सके तो एटीएम में हैण्ड ग्लव्ज का इस्तेमाल करें और उनका सुरक्षित निपटान करें।