Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

सकारात्मक सोच के साथ बैंकिंग योजनाओं से आमजन को लाभांवित करें बैंकर्स: कलेक्टर

जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की हुई समीक्षा बैठक आयोजित

 

जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति समीक्षा बैठक आज गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।जिला कलेक्टर ने बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बैंककर्मी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समय पर ऋ़ण स्वीकृत कर किसानों, पशुपालकों एवं युवा उद्यमियों के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम बन सकते है।

 

 

 

जिला कलेक्टर ने बैठक में वार्षिक साख योजना की समीक्षा करते हुए बैंकिंग व्यवसाय के तहत कुल जमा, कुल अग्रिम एवं ऋण जमा अनुपात की समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली।कलेक्टर ने बैंकवार सरकारी योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के लक्ष्यों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, सेविंग अकाउंट, बैंक ऋण आवेदन पत्रों एवं स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 119 आवेदन भेजे गये थे।

 

 

 

इनमें से 3 आवेदन स्वीकृत हुए। बैंको द्वारा 12 आवेदन खारिज कर दिये गये और अभी तक 114 आवेदन बैंकों में लंबित होने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रौत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, इन्दिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना एवं जनधन योजना के अन्तर्गत खोले गये खातो के बारे में जानकारी लेकर सक्रिय खातों में मोबाईल नम्बर एवं आधार सीडिंग सभी बैंकों को शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए।

 

राजीविका की प्रगति समीक्षा:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बैठक में राजीविका की कार्याे, बैंक शाखावार क्रेडिट लिंकेज के लक्ष्यों का अनुमोदन, क्रेडिट लिंकेज के लिए बैंकों में जमा फाइलों का निस्तारण समय पर करने तथा समय पर स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खोलने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए। बैठक में नाबार्ड की योजनाओं के संबंध में चर्चा कर योजनाओं में अधिक किसानों, पशुपालकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

 

Bankers should benefit the general public from banking schemes with positive thinking -Collector

 

 

पुस्तिका का विमोचन:- जिला बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक पुस्तिका संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2022-23 का विमोचन कलेक्टर राजेन्द्र किशन, आरबीआई के जिला अधिकारी जावेद खान, जिला विकास प्रबंधक एम.एल. मीना, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्योपाल मीना द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर ने पुस्तक की सराहना करते हुए पुस्तक में दिए गए विवरण एवं योजनाओं से युवाओं को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

 

प्रत्येक शनिवार को लगेंगे कैम्प:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी बैंक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के पैंडिंग आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शनिवार को विशेष कैम्प आयोजित कर इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरा महिला शक्ति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिये प्रत्येक बैंक में शिविर लगाकर तत्काल त्रुटि में सुधार कर लाभार्थियों योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी योजनाओं से संबंधित जिन लोगों के आवेदन पत्र बैंकों में लंबित है, वे शनिवार को बैंको द्वारा आयोजित शिविर में जाकर शिविर का लाभ उठा सकते हे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version