Sunday , 7 July 2024

जिले में बसन्त पंचमी महोत्सव का हुआ आयोजन

बसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती माता के पूजन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सवाई माधोपुर में बसन्त पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के निदेशक महोदय सुनील कुमार जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य निधि जैन ने माँ भगवती की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम छात्राध्यापिका ज्योति जादौन, सीमा, निषा शर्मा, रीनू वर्मा, प्रिया गोयल आदि ने माँ सरस्वती की वन्दना की सुन्दर प्रतुति दी।

 

 

इसी क्रम में छात्राध्यापिका विषाखा गर्ग, पूजा नागर, रीनू वर्मा, कृष्णा कुमारी, जय कंवर, प्रियंका सैनी, नीलम वर्मा, सोनिया वर्मा, प्रिया वैराले, प्रेरणा कंवर, राधिका शर्मा, ज्योति शर्मा आदि ने बसन्त पंचमी के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सर्वप्रथम बी.एड. द्वितीय वर्ष से विषाखा गर्ग, पूजा नागर, निर्मला चौधरी ने सामूहिक नृत्य किया तथा बी.एड. प्रथम वर्ष से ज्योति महावर, शीला खटीक, प्रियंका जैन, तनुप्रिया गौत्तम ने भी नृत्य की प्रतुति दी। कार्यक्रम के मंच का संचालन पूजा नागर, विषाखा गर्ग ने किया।

 

Basant Panchami festival organized in Sawai Madhopur

 

इसी प्रकार शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में आज बसंत पंचमी उत्सव के रूप में मनाया गया। सरस्वती उद्यान में स्थित सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन करते हुए माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ओपी. शर्मा, डाॅ. पूरणमल मीना, डाॅ. एस.पी.नापित, डाॅ. गोपाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राजोरा, डी.आर.मीना, डाॅ. अन्जु शर्मा, प्रियंका सैनी ने भी वंसतोत्सव पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर महाविद्यालय में माण्डना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

 

जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजय करोल, द्वितीय स्थान समीक्षा मीना और तृतीय स्थान सुलोचना जागा प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक दल के रूप में सहायक आचार्य अंजु शर्मा, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डाॅ. कमल बाई मीना एवं सुमन शर्मा ने शामिल रहें। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ संयोजक डाॅ. पांचाली शर्मा डाॅ. उषा पिल्लई, डाॅ. सुनीता मीना, उर्मिला मीना, डाॅ. प्रियंका सैनी उपस्थित रहें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

जिला कलक्टर ने बलरिया में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित व सुगम निस्तारण …

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की जौंला एवं आदलवाड़ा में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी नजदीकी ग्राम …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version